Samsung अपने मिडरेंज सेगमेंट में नए फोन लॉन्च करने की तैयारी में है। ये दो नए फोन Galaxy A56 और Galaxy A36 हो सकते हैं। कंपनी ने इन दोनों ही स्मार्टफोन्स के लिए सपोर्ट पेज को लाइव कर दिया है। हालांकि यह सपोर्ट पेज कंपनी की फ्रांस वेबसाइट पर लाइव किया गया है। लेकिन इससे पता चलता है कि दोनों ही फोन मार्केट में जल्द लॉन्च हो सकते हैं।
Samsung Galaxy A56 और
Samsung Galaxy A36 को कंपनी ही जल्द ही मार्केट में पेश कर सकती है। कंपनी ने फ्रांस वेबसाइट पर दोनों ही समार्टफोन्स के लिए सपोर्ट पेज लाइव कर दिया है। मॉडल नम्बर से पता चलता है कि फोन डुअल सिम सपोर्ट के साथ लॉन्च होंगे। हालांकि यहां पर स्पेसिफिकेशंस के बारे में अन्य जानकारी नहीं मिलती है, लेकिन ये दोनों ही फोन इससे पहले बेंचमार्क और अन्य सर्टीफिकेशंस में नजर आ चुके हैं।
Galaxy A56 में कंपनी रोचक डिजाइन दे सकती है। लीक्स के अनुसार, इसमें रियर में पिल शेप का कैमरा डिजाइन देखने को मिल सकता है। फ्रंट में फोन फ्लैट डिस्प्ले के साथ आ सकता है जिसमें बेजल काफी पतले होंगे। फोन के टॉप राइट में 'की आईलैंड' भी आने की संभावना है।
गीकबेंच लिस्टिंग की बात करें तो फोन में Android 15 का सपोर्ट आ सकता है और यह One UI 7 पर रन कर सकता है। फोन में Exynos 1580 चिपसेट देखने को मिल सकता है। फोन में 45W चार्जिंग का सपोर्ट देखने को मिल सकता है।
Galaxy A36 के बारे में भी कुछ जानकारी लीक्स में सामने आ चुकी है। फोन में कैमरा डिजाइन में बदलाव देखने को मिल सकता है। इसमें पुराने मॉडल से छोटा डिस्प्ले आ सकता है जो कि 6.64 इंच का हो सकता है। फोन Qualcomm Snapdragon 6 Gen 3 या Snapdragon 7s Gen 2 चिप से लैस हो सकता है। कुल मिलाकर कहें तो कंपनी की A सीरीज के ये दोनों ही फोन डिजाइन और परफॉर्मेंस में कई अपग्रेड लेकर आ सकते हैं। स्मार्टफोन्स की अधिकारिक घोषणा के लिए अभी इंतजार करना पड़ सकता है।