Realme 20 अगस्त को चार रियर कैमरों से लैस अपने नए स्मार्टफोन भारतीय मार्केट में लॉन्च करेगी। इसका खुलासा फ्लिपकार्ट पर अलग माइक्रोसाइट के लाइव होने से हुआ है। नए फोन कंपनी की नई रियलमी 5 सीरीज़ का हिस्सा होंगे। इनमें से एक फोन में अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस होना तय है। अभी कुछ दिन पहले ही रियलमी ने अपने पहले 64 मेगापिक्सल कैमरा फोन की तकनीक से पर्दा उठाया था। इस हैंडसेट में सैमसंग के ISOCELL Bright GW1 इमेज सेंसर का इस्तेमाल होगा। रियलमी का 64 मेगापिक्सल कैमरे वाला फोन भारत में दिवाली यानी 27 अक्टूबर से पहले लॉन्च होगा।
फ्लिपकार्ट पर लाइव हुए
माइक्रोसाइट से खुलासा हुआ है कि Realme 5 सीरीज़ के स्मार्टफोन भारत में 20 अगस्त को लॉन्च होंगे। लॉन्च इवेंट दोपहर साढ़े 12 बजे आयोजित होगी।
लॉन्च की तारीख का खुलासा करने के साथ इस माइक्रोसाइट पर रियलमी के अगले फोन में लार्ज पिक्सल साइज़ वाले प्राइमरी सेंसर और बड़े अपर्चर वाला लेंस होने की जानकारी दी गई है। हैंडसेट में 119 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू वाला अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा होगा। तीसरा सेंसर सुपर मैक्रो लेंस होगा और चौथा सेंसर पोर्ट्रेट लेंस।
Flipkart पर एक
वीडियो टीज़र भी ज़ारी हुआ है। इसमें रियलमी फोन का पिछला हिस्सा नज़र आ रहा है। खासकर चार रियर कैमरों वाला सेटअप, एलईडी फ्लैश मॉड्यूल के साथ।
बीते हफ्ते रियलमी ने अपने
64 मेगापिक्सल कैमरे वाले फोन की झलक दिखाई थी। इसे भारत में दिवाली से पहले लॉन्च किया जाएगा। Realme ने फोन के बारे में ज़्यादा कुछ तो नहीं बताया। यह ज़रूर कहा कि कंपनी अपने 64 मेगापिक्सल कैमरे वाले फोन में सैमसंग का ISOCELL Bright GW1 सेंसर इस्तेमाल करेगी। इस सेंसर का इस्तेमाल सैमसंग और शाओमी भी अपने-अपने 64 मेगापिक्सल वाले कैमरा फोन में करेंगे।
64 मेगापिक्सल कैमरे वाले फोन को पेश करने के दौरान रियलमी ने खुलासा किया था कि वो दो और चार रियर कैमरों वाला फोन लाएगी। इनमें से एक फोन रियलमी 5 सीरीज़ का हिस्सा हो सकता है और इसे 20 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा।