कूलपैड और लेईको की साझेदारी में बनाया गया कूलपैड कूल 1 डुअल स्मार्टफोन पिछले साल के अंत में
भारत में लॉन्च हुआ था। जनवरी में इस स्मार्टफोन को 13,999 रुपये में अमेज़न इंडिया पर उपलब्ध कराया गया था। लेकिन अब इस फोन पर अमेज़न इंडिया छूट दे रही है।
कंपनी का दावा है कि लॉन्च से अब तक दुनिया भर में इस फोन की 20 लाख यूनिट बिक चुकी हैं। इसी जश्न में कंपनी ने फोन की कीमत में छूट देने का फैसला किया है। कूलपैड कूल 1 डुअल स्मार्टफोन 3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में आता है। अमेज़न पर 4 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट पर 1,000 रुपये की छूट मिल रही है। अब इस फोन को 13,999 रुपये की जगह
12,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। अमेज़न द्वारा दिया जा रहा यह ऑफर सीमित समय के लिए है।
कूलपैड कूल 1 डुअल स्मार्टफोन को इससे पहले चीन में
अगस्त 2015 में लॉन्च किया गया था। इस हैंडसेट की सबसे अहम खासियत 13 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे हैं। यह एफ/ 2.0 अपर्चर, फेज़-डिटेक्शन ऑटो फोकस (पीडीएएफ), 4के वीडियो रिकॉर्डिंग, 720 पिक्सल स्लो मोशन वीडियो रिकॉर्डिंग और डुअल-टोन एलईडी फ्लैश से लैस है। अन्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो कूलपैड कूल1 डुअल में दो सिम (नैनो + नैनो) इस्तेमाल किए जा सकेंगे। यह एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है। इसमें 5.5 इंच का फुल-एचडी (1920x1080 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है। हैंडसेट में 1.8 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर एमएसएम8976 प्रोसेसर के साथ एड्रेनो 510 जीपीयू इंटिग्रेटेड है।
हैंडसेट में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है। कूलपैड कूल1 डुअल में 4000 एमएएच की बैटरी है जो फास्ट चार्ज़िंग को सपोर्ट करती है। इसका डाइमेंशन 152x74.8x8.2 मिलीमीटर है और वज़न 173 ग्राम। कनेक्टिविटी फ़ीचर में 4जी, वॉयस ओवर एलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.1, जीपीएस और यूएसबी टाइप सी पोर्ट शामिल हैं। यह हैंडसेट गोल्ड और सिल्वर कलर में खरीदने के लिए उपलब्ध है। इंफ्रारेड, जायरोस्कोप, एक्सेलेरोमीटर, प्रॉक्सिमिटी और लाइट सेंसर इस हैंडसेट का हिस्सा हैं।