प्रीमियम रिन्यूएबल स्मार्टफोन ब्रांड ControlZ ने आज अपने प्लेटफॉर्म पर द ग्रेट वैल्यू डेज की पेशकश की है।
iPhone 14 Pro में A16 बायोनिक प्रोसेसर है।
Photo Credit: Apple
प्रीमियम रिन्यूएबल स्मार्टफोन ब्रांड ControlZ ने आज अपने प्लेटफॉर्म पर द ग्रेट वैल्यू डेज की पेशकश की है। हर साल आयोजित होने वाले इस फेस्टिवल में ग्राहकों को ज्यादा भुगतान किए बिना अपनी पसंद के स्मार्टफोन को सस्ते में खरीदने का मौका मिलता है। यह ऑफर 19 सितंबर से शुरू होकर 28 सितंबर, 2025 तक जारी रहेगा। द ग्रेट वैल्यू डेज में रिन्यूएबल आईफोन और वनप्लस डिवाइस को काफी सस्ते में खरीदने का मौका मिलेगा। आइए वनप्लस और एप्पल आईफोन पर मिलने वाली डील और ऑफर के बारे में विस्तार से जानते हैं।
OnePlus 8T
OnePlus 8T द ग्रेट वैल्यू डेज के दौरान 19 सितंबर को 11,399.05 रुपये में मिलेगा। OnePlus 8T 5G में 6.55 इंच की FHD+ डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 1080x2400 पिक्सल है। इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर है। OnePlus के इस स्मार्टफोन में 4,500mAh की बैटरी दी गई है। 8T 5G के रियर में 48 मेगापिक्सल का पहला कैमरा और 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
iPhone 11
iPhone 11 सेल में 21 सितंबर से 16,149.05 रुपये में मिलेगा। iPhone 11 में 6.1 इंच की Liquid Retina HD डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 828x1792 पिक्सल है। इस आईफोन के रियर में 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 12 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा है। वहीं इसमें सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। यह आईफोन A13 Bionic प्रोसेसर से लैस है।
iPhone 12
iPhone 14
iPhone 14 द ग्रेट वैल्यू डेज में 25 सितंबर से 35,149.05 रुपये में खरीदने का मौका मिलेगा। iPhone 14 में 6.1 इंच की सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 2532 x 1170 पिक्सल है। इस आईफोन में हैक्सा कोर A15 Bionic प्रोसेसर दिया गया है। इस आईफोन के रियर में 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 12 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा है। वहीं फ्रंट में 12 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।
iPhone 14 Pro
iPhone 14 Pro कंट्रोलज पर 28 सितंबर से 56,999.05 रुपये में मिलेगा। iPhone 14 Pro में 6.10 इंच की Super Retina XDR डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 1179x2556 पिक्सल है। इस आईफोन में हैक्सा कोर ऐप्पल A16 बायोनिक प्रोसेसर मिलता है। इस आईफोन के रियर में 48 मेगापिक्सल का पहला कैमरा, 12 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा और 12 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा है। वहीं फ्रंट में 12 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।
ऑफर को और शानदार बनाने के लिए ControlZ ने EMI ट्रांजेक्शन पर 5% इंस्टेंट डिस्काउंट (2,500 रुपये तक) देने के लिए OneCard और HDFC बैंक के साथ साझेदारी की है। द ग्रेट वैल्यू डेज में पेश होने वाले सभी स्मार्टफोन का नवीनीकरण RenewHub में किया जाता है, जो ControlZ की एडवांस फेसिलिटी और भारत का सबसे बड़ा इंटीग्रेटेड स्मार्टफोन रिन्यूअल सेंटर है। यहां पर डिवाइस 300+ फेज वाले एक AI बेस्ड रिन्यूअल प्रोटोकॉल से गुजरते हैं। 100% बैटरी हेल्थ प्रदान की जाती है और 18 महीने तक की वारंटी मिलती है, जिससे पुराना फोन भी नए जैसा ही अनुभव देता है।
ControlZ के फाउंडर और सीईओ युग भाटिया ने कहा कि "द ग्रेट वैल्यू डेज सिर्फ एक फेस्टिवल सेल नहीं है। बल्कि यह भारतीयों को टेक्नोलॉजी अपनाने में एक बड़ा बदलाव लाती है। फ्लैगशिप स्मार्टफोन सालों से लोगों के पसंदीदा रहे हैं, जिनकों चाहते तो बहुत हैं,लेकिन बहुत कम ही खरीद पाते हैं। ControlZ के साथ हम उस सपने को साकार कर रहे हैं, ग्राहकों को वो फोन प्रदान कर रहे हैं जिसे खरीदने की इच्छा बहुंत लंबे समय से थी, जिसमें वित्तीय स्तर पर कोई अधिक दबाव भी नहीं पड़ता है।"
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब ...और भी