Redmi Note 7 Pro, Samsung Galaxy A30, Nokia 6.1 Plus और Oppo K1 में कौन बेहतर?

भारतीय बाजार में Redmi Note 7 Pro की सीधी भिड़ंत Samsung Galaxy A30, Nokia 6.1 Plus और Oppo K1 स्मार्टफोन से होगी।

Redmi Note 7 Pro, Samsung Galaxy A30, Nokia 6.1 Plus और Oppo K1 में कौन बेहतर?

Redmi Note 7 Pro, Samsung Galaxy A30, Nokia 6.1 Plus और Oppo K1 में कौन बेहतर?

ख़ास बातें
  • Redmi Note 7 Pro डुअल कैमरा सेटअप के साथ आता है
  • सैमसंग गैलेक्सी ए30 की कीमत 16,990 रुपये तय की गई है
  • 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है नोकिया 6.1 प्लस में
विज्ञापन
Xiaomi ने गुरुवार यानी 28 फरवरी 2019 को Redmi Note 7 Pro स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया था। रेडमी नोट 7 प्रो की अहम खासियत की बात करें तो यह स्मार्टफोन 48 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर के साथ आता है। भारतीय बाजार में Redmi Note 7 Pro की सीधी भिड़ंत Samsung Galaxy A30, Nokia 6.1 Plus और Oppo K1 स्मार्टफोन से होगी। गौर करने वाली बात यह है कि इन तीनों में से किसी भी हैंडसेट में 48 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर मौजूद नहीं है।
 

Redmi Note 7 Pro vs Samsung Galaxy A30 vs Nokia 6.1 Plus vs Oppo K1 की भारत में कीमत

शाओमी ने Redmi Note 7 Pro के दो वेरिएंट उपलब्ध कराए हैं। 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 13,999 रुपये में बेचा जाएगा। ग्राहक रेडमी नोट 7 प्रो के 6 जीबी + 128 जीबी वर्ज़न को 16,999 रुपये में खरीद पाएंगे। Samsung Galaxy A30 की कीमत 16,990 रुपये तय की गई है। इस दाम में आपको 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। Nokia 6.1 Plus के 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की भारत में कीमत 15,999 रुपये है। वहीं, इसका 6 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 18,499 रुपये में बेचा जाता है। Oppo K1 (रिव्यू) का 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज मॉडल भारत में 16,990 रुपये में बेचा जाता है।
 

Redmi Note 7 Pro बनाम Samsung Galaxy A30 बनाम Nokia 6.1 Plus बनाम Oppo K1 के स्पेसिफिकेशन

सबसे पहले बात डिस्प्ले की। रेडमी नोट 7 प्रो में 6.3 इंच की फुल-एचडी+ स्क्रीन है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। वहीं, सैमसंग Galaxy A30 में 6.4 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) सुपर एमोलेड इनफिनिटी यू डिस्प्ले है। इसका आस्पेक्ट रेशियो भी 19.5:9 है। Nokia 6.1 Plus स्मार्टफोन 5.8 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2280 पिक्सल) डिस्प्ले के साथ आता है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। Oppo K1 स्मार्टफोन में 6.4 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) डिस्प्ले होगा, 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ।

अब बात प्रोसेसर, रैम और स्टोरेज की। Redmi Note 7 Pro स्मार्टफोन में क्वालकॉम ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। रैम और स्टोरेज पर आधारित फोन के दो विकल्प हैं- 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज। अगर तुलना की जाए तो Samsung Galaxy A30 स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 7904 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम दिए गए हैं। Galaxy A30 की इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है।

Nokia 6.1 Plus में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी/6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। Oppo K1 हैंडसेट में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है जिसकी स्पीड 2.2 गीगाहर्ट्ज़ है। ओप्पो के1 का 4 जीबी रैम वेरिएंट भारत में उतारा गया है। बता दें कि Oppo K1 की इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है। चारों स्मार्टफोन में माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को बढ़ाना संभव है।

अब बात कैमरा सेटअप की। Redmi Note 7 Pro डुअल कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें एफ/ 1.79 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है। इसके साथ 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी डेप्थ सेंसर दिया गया है। इसके अलावा फोन में 13 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर है। Galaxy A30 दो रियर कैमरों के साथ आएगा। पिछले हिस्से पर एफ/ 1.7 अपर्चर वाले 16 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ एफ/ 2.2 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर होगा। इस फोन के फ्रंट पैनल पर एफ/ 2.2 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है।

Nokia 6.1 Plus डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल का है और दूसरा सेंसर 5 मेगापिक्सल का। फ्रंट पैनल पर 16 मेगापिक्सल का कैमरा है।  Oppo K1 में पिछले हिस्से पर डुअल कैमरा सेटअप है। प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी सेंसर 2 मेगापिक्सल का। फ्रंट पैनल पर 25 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।

अब बात बैटरी क्षमता की। रेडमी नोट 7 प्रो और गैलेक्सी ए30 में जान फूंकने के लिए 4,000 एमएएच बैटरी तो वहीं नोकिया 6.1 प्लस में 3,060 एमएएच की बैटरी और ओप्पो के1 में 3,600 एमएएच की बैटरी दी गई है। अन्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो चारों स्मार्टफोन यूएसबी टाइप-सी, डुअल-सिम सपोर्ट, 4जी एलटीई सपोर्ट के साथ आते हैं।

सैमसंग गैलेक्सी ए30 बनाम रेडमी नोट 7 प्रो बनाम ओप्पो के1 बनाम नोकिया 6.1 प्लस

  सैमसंग गैलेक्सी ए30 रेडमी नोट 7 प्रो ओप्पो के1 नोकिया 6.1 प्लस
रेटिंग्स
संपूर्ण NDTV रेटिंग
डिज़ाइन रेटिंग
डिस्प्ले रेटिंग
सॉफ्टवेयर रेटिंग
परफॉर्मेंस रेटिंग
बैटरी लाइफ रेटिंग
कैमरा रेटिंग
वैल्यू फॉर मनी रेटिंग
डिस्प्ले
स्क्रीन साइज़ (इंच)6.406.306.415.80
रिज़ॉल्यूशन1080x2340 पिक्सल1080x2340 पिक्सल1080x2340 पिक्सल1080x2280 पिक्सल
प्रोटेक्शन टाइप-गोरिल्ला ग्लासगोरिल्ला ग्लासगोरिल्ला ग्लास
आस्पेक्ट रेशियो-19.5:919.5:919:9
पिक्सल प्रति इंच (पीपीआई)-409--
हार्डवेयर
प्रोसेसर मॉडलसैमसंग एक्सीनॉस 7904क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636
रैम4 जीबी4 जीबी4 जीबी4 जीबी
इंटरनल स्टोरेज64 जीबी64 जीबी64 जीबी64 जीबी
एक्सपेंडेबल स्टोरेजहांहांहांहां
एक्सपेंडेबल स्टोरेज टाइपमाइक्रोएसडीमाइक्रोएसडीमाइक्रोएसडीमाइक्रोएसडी
एक्सपेंडेबल स्टोरेज क्षमता (जीबी)512-256400
अलग माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉटहां-हां-
प्रोसेसर-2 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर2.2 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोरऑक्टा-कोर
कैमरा
रियर कैमरा16-मेगापिक्सल (f/1.7) + 5-मेगापिक्सल (f/2.2)48-मेगापिक्सल (f/1.79, 1.6-micron) + 5-मेगापिक्सल16-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल16-मेगापिक्सल (f/2.0) + 5-मेगापिक्सल
रियर ऑटोफोकसहांहांहां-
रियर फ्लैशहांएलईडीहांदोहरी एलईडी
फ्रंट कैमरा16-मेगापिक्सल (f/2.0)13-मेगापिक्सल25-मेगापिक्सल16-मेगापिक्सल (f/2.0)
सॉफ्टवेयर
ऑपरेटिंग सिस्टमएंड्रॉ़यडएंड्रॉ़यडएंड्रॉ़यडएंड्रॉ़यड
स्किनOne UIMIUI 10ColorOS 5.2-
कनेक्टिविटी
ब्लूटूथहांहांहांहां
यूएसबी टाइप सीहांहां-हां
सिम की संख्या22-2
वाई-फाई स्टैंडर्ड सपोर्ट-802.11 ए/बी/जी/एन/एसी802.11 ए/बी/जी/एन/एसी802.11 ए/बी/जी/एन/एसी
इंफ्रारेड डायरेक्ट-हां--
यूएसबी ओटीजी-हांहांहां
दोनों सिम कार्ड पर एक्टिव 4जी-हांहां-
एनएफसी--नहीं-
माइक्रो यूएसबी--हां-
सिम 1
सिम टाइपनैनो सिमनैनो सिम-नैनो सिम
4जी/ एलटीईहांहां-हां
सिम 2
सिम टाइपनैनो सिमनैनो सिम-नैनो सिम
4जी/ एलटीईहांहां-हां
सेंसर
फिंगरप्रिंट सेंसरहांहांहां-
प्रॉक्सिमिटी सेंसरहांहांहांहां
एक्सेलेरोमीटरहांहांहांहां
फेस अनलॉक-हां--
कंपास/ मैगनेटोमीटर-हांहांहां
एंबियंट लाइट सेंसर-हांहांहां
जायरोस्कोप-हांहांहां
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

गैजेट्स 360 स्टाफ

द रेजिडेंट बोट । अगर आप मुझे ईमेल करते हैं, तो कोई इंसान जवाब ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Amazon Prime Day Sale: Oppo के स्मार्टफोन्स को 40 प्रतिशत तक कम प्राइस में खरीदने का मौका
  2. Amazon Prime Day Sale: Apple के iPhone 16 Pro Max, iPhone 16e और iPhone 15 पर बेस्ट डील्स
  3. Android स्मार्टफोन में कैसे चेक करें बैटरी हेल्थ, ये है सबसे आसान तरीका
  4. भारत में एंट्री के लिए तैयार Elon Musk की टेस्ला, 15 जुलाई को मुंबई में खुलेगा शोरूम!
  5. Amazon Prime Day Sale: OnePlus के स्मार्टफोन्स पर बड़ा डिस्काउंट, OnePlus Buds 3 को मुफ्त लेने का मौका
  6. Amazon Prime Day Sale 2025: Rs 20,000 से कम कीमत में 5 बेस्ट टैबलेट डील्स
  7. Amazon Prime Day Sale: स्मार्ट TVs पर 60 प्रतिशत से ज्यादा का डिस्काउंट
  8. Amazon Prime Day Sale 2025: Rs 50,000 के अंदर टॉप लैपटॉप डील्स
  9. Amazon Prime Day Sale 2025: 1.5 Ton साइज, 4 Star एनर्जी रेटिंग और AI फीचर्स, वो भी Rs 30 हजार में!
  10. Flipkart GOAT Sale 2025 Live: iPhone 16 से लेकर Galaxy S24 तक, ये हैं टॉप डील्स
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »