Realme 3 और Realme 2 एक-दूसरे से कितने अलग?

हमने आपकी सुविधा के लिए रियलमी 3 हैंडसेट की तुलना Realme 2 से की है। आइए जानने की कोशिश करते हैं कि यह फोन रियलमी 2 से कितना अलग है।

Realme 3 और Realme 2 एक-दूसरे से कितने अलग?
ख़ास बातें
  • दोनों ही Realme स्मार्टफोन डुअल रियर कैमरा सेटअप वाले हैं
  • Realme 3 में मीडियाटेक हीलियो पी70 प्रोसेसर का हुआ है इस्तेमाल
  • Realme 2 में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर है
विज्ञापन
Realme ने सोमवार को अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Realme 3 को लॉन्च किया था। Realme का लेटेस्ट स्मार्टफोन नए डिज़ाइन और बेहतर हार्डवेयर के साथ आता है। Realme 3 में कंपनी ने क्वालकॉम की जगह मीडियाटेक के प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है। यह मीडियाटेक हीलियो पी70 प्रोसेसर से लैस है।  इसके अलावा फोन में लेटेस्ट एंड्रॉयड सॉफ्टवेयर है। कई नए कैमरा फीचर भी इस फोन का हिस्सा हैं। Realme 3 एक्सक्लूसिव तौर पर 12 मार्च से ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर उपलब्ध होगा।

हमने आपकी सुविधा के लिए रियलमी 3 हैंडसेट की तुलना Realme 2 से की है। आइए जानने की कोशिश करते हैं कि यह फोन रियलमी 2 से कितना अलग है।
 

Realme 3 बनाम Realme 2 भारत में कीमत

Realme 3 की कीमत उन Realme 2 यूज़र के लिए राहत की खबर है जो नए हैंडसेट में अपग्रेड करना चाहेंगे। रियलमी 3 की कीमत 8,999 रुपये से शुरू होती है। इस दाम में 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। फोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 10,999 रुपये में बेचा जाएगा। फोन डायमंड ब्लैक, रेडिएंट ब्लू और ब्लैक रंग में ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट और रियलमी वेबसाइट पर मिलेगा। फोन की पहली सेल 12 मार्च को आयोजित होगी। इस दौरान डायमंड ब्लैक और ब्लैक कलर वेरिएंट उपलब्ध होगा। Realme ने यह भी जानकारी दी है कि 3 जीबी रैम वेरिएंट का मौज़ूदा दाम पहले 10 लाख ग्राहकों के लिए है। इसके अलावा फोन के रेडिएंट ब्लू वेरिएंट को 26 मार्च को उपलब्ध कराया जाएगा। यह फोन जल्द ही ऑफलाइन स्टोर में भी उपलब्ध होगा। लॉन्च ऑफर की बात करें तो एचडीएफसी बैंक के कार्ड के साथ 500 रुपये डिस्काउंट मिलेगा। जियो की ओर 5,300 रुपये का फायदा मिलेगा। Realme 3 Iconic Case को ब्लैक, डायमंड ब्लू और यलो रंग में उपलब्ध कराया जाएगा। इसकी कीमत 599 रुपये होगी।

दूसरी तरफ, Realme 2 के 3 जीबी रैम + 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज की कीमत 8,990 रुपये है। इसका 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज मॉडल 10,990 रुपये में मिलेगा। कंपनी की कोशिश दोनों ही हैंडसेट की कीमत लगभग बराबर रखने की रही है। ताकि Realme 2 आसानी से अपग्रेड कर सकें।
 

Realme 3 vs Realme 2 डिज़ाइन

रियलमी 3 हैंडसेट 3डी ग्रेडिएंट यूनीबॉडी डिज़ाइन के साथ आता है। Realme 3 के डायनमिक ब्लैक, रेडिएंट ब्लू कलर वेरिएंट ग्रेडिएंट डिज़ाइन से लैस हैं। क्लासिक ब्लैक वेरिएंट ग्लॉसी रियर पैनल फिनिश वाला है। दूसरी तरफ, Realme 2 डायमंड ब्लैक, डायमंड ब्लू और डायमंड रेड रंग में आता है। एक और बड़ा बदलाव नॉच डिज़ाइन में है। Realme 3 में वाटरड्रॉप नॉच है, जबकि रियलमी 2 में ट्रेडिशनल नॉच है।
 

Realme 3 vs Realme 2 प्रोसेसर, रैम और स्टोरेज

रियलमी 3 में मीडियाटेक हीलियो प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। यह ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी70 प्रोसेसर से लैस है। रैम और स्टोरेज पर आधारित इस फोन के दो वेरिएंट हैं- 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज, 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज। दूसरी तरफ, Realme 2 में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर है। इसके भी दो वेरिएंट हैं- 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज, 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज। दोनों ही स्मार्टफोन 256  जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट करते हैं।
 

Realme 3 vs Realme 2 कैमरा

Realme 3 में पिछले हिस्से पर डुअल रियर कैमरा सेटअप है। प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का है। यह एफ/ 1.8 अपर्चर वाला सेंसर है। इसके साथ 2 मेगापिक्सल का सेंसर जुगलबंदी में काम करेगा। फोन पीडीएएफ, नाइटस्केप मोड, हाइब्रिड एचडीआर, क्रोमा बूस्ट, पोर्ट्रेट मोड और सीन रिकग्निशन जैसे कैमरा फीचर से लैस है। फ्रंट पैनल पर एफ/ 2.0 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर दिया गया है। यह एआई ब्यूटीफिकेशन, एचडीआर और एआई फेस अनलॉक से लैस है।

कैमरा सेटअप की बात करें तो Realme 2 में पिछले हिस्से पर हॉरीजॉन्टल डुअल रियर कैमरा सेटअप है। प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर एफ/2.2 है। जुगलबंदी के लिए एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। फ्रंट पैनल पर एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। 

रियलमी 3 बनाम रियलमी रियलमी 2

  रियलमी 3 रियलमी रियलमी 2
रेटिंग्स
संपूर्ण NDTV रेटिंग
डिज़ाइन रेटिंग
डिस्प्ले रेटिंग
सॉफ्टवेयर रेटिंग
परफॉर्मेंस रेटिंग
बैटरी लाइफ रेटिंग
कैमरा रेटिंग
वैल्यू फॉर मनी रेटिंग
डिस्प्ले
स्क्रीन साइज़ (इंच)6.206.20
रिज़ॉल्यूशन720x1520 पिक्सल720x1520 पिक्सल
प्रोटेक्शन टाइपगोरिल्ला ग्लासगोरिल्ला ग्लास
आस्पेक्ट रेशियो19:919:9
पिक्सल प्रति इंच (पीपीआई)-271
हार्डवेयर
प्रोसेसर2.1 गीगाहर्ट्ज़1.8 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर
प्रोसेसर मॉडलमीडियाटेक हीलियो पी70क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450
रैम3 जीबी3 जीबी
इंटरनल स्टोरेज32 जीबी32 जीबी
एक्सपेंडेबल स्टोरेजहांहां
एक्सपेंडेबल स्टोरेज टाइपमाइक्रोएसडीमाइक्रोएसडी
एक्सपेंडेबल स्टोरेज क्षमता (जीबी)256256
अलग माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉटहां-
कैमरा
रियर कैमरा13-मेगापिक्सल (f/1.8, 1.12-micron) + 2-मेगापिक्सल13-मेगापिक्सल (f/2.2, 1.12-micron) + 2-मेगापिक्सल (f/2.4, 1.75-micron)
रियर ऑटोफोकसफेज़ डिटेक्शन ऑटोफोकस-
रियर फ्लैशहांहां
फ्रंट कैमरा13-मेगापिक्सल (f/2.0, 1.12-micron)8-मेगापिक्सल (f/2.2, 1.12-micron)
सॉफ्टवेयर
ऑपरेटिंग सिस्टमएंड्रॉ़यडएंड्रॉ़यड
स्किनColorOS 6ColorOS 5.1
कनेक्टिविटी
वाई-फाई स्टैंडर्ड सपोर्ट802.11 ए/बी/जी/एन-
ब्लूटूथहांहां
यूएसबी ओटीजीहां-
माइक्रो यूएसबीहांहां
सिम की संख्या22
दोनों सिम कार्ड पर एक्टिव 4जीहां-
सिम 1
सिम टाइपनैनो सिमनैनो सिम
4जी/ एलटीई-हां
सिम 2
सिम टाइपनैनो सिमनैनो सिम
4जी/ एलटीई-हां
सेंसर
फेस अनलॉकहांहां
फिंगरप्रिंट सेंसरहांहां
कंपास/ मैगनेटोमीटरहांहां
प्रॉक्सिमिटी सेंसरहांहां
एक्सेलेरोमीटरहांहां
एंबियंट लाइट सेंसरहांहां
जायरोस्कोपहां-
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. इंश्योरेंस से जुड़े स्कैम को रोकने के लिए TRAI ने लागू किया नया रूल
  2. Poco M8 सीरीज में हो सकती है नए डिजाइन वाली कैमरा यूनिट 
  3. कॉल मिस हुई? Truecaller का नया Voicemail फीचर करेगा काम आसान
  4. Hollywood में बड़ा उलटफेर, 50 साल बाद टूटेगी परंपरा! Oscars अब TV पर नहीं बल्कि...
  5. Apple के फोल्डेबल iPhone का हो सकता है iPad Mini जैसा डिजाइन
  6. BoAt की नई Valour Ring 1 स्मार्ट अंगूठी ट्रैक करेगी फिटनेस और हेल्थ, फुल चार्ज में चलेगी 15 दिन! जानें कीमत
  7. OnePlus 15s जल्द होगा भारत में लॉन्च, BIS पर हुई लिस्टिंग
  8. Xiaomi का नया 10000mAh Power Bank फोन के साथ लैपटॉप को भी करता है चार्ज, इस कीमत में हुआ लॉन्च
  9. Infinix ने 8 मेगापिक्सल कैमरा, 8000mAh बैटरी के साथ Xpad Edge टैबलेट किया लॉन्च, जानें सबकुछ
  10. CES 2026: Samsung पेश करेगी नए AI पावर्ड स्मार्ट होम अप्लायंसेज, इवेंट से पहले दिखाई झलक
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »