Comio X1 स्मार्टफोन को सोमवार को भारत में लॉन्च किया गया। यह स्मार्टफोन
Xiaomi Redmi 5 और
Realme 1 जैसे हैंडसेट की चुनौती में उतारा गया है।
कॉमियो एक्स1 स्मार्टफोन में डुअल 4जी वीओएलटीई/ वीआईएलटीई और फेस रिकग्निशन जैसे फीचर हैं। इस फोन को रेड हॉट, रॉयल ब्लैक और सनराइज़ गोल्ड रंग में उपलब्ध कराया गया है। Comio X1 में फुलव्यू एचडी+ डिस्प्ले और 13 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा है। इससे पहले कॉमियो ने भारतीय मार्केट में अपनी एक्स-सीरीज़ के हैंडसेट Comio X1 Note को मई महीने में लॉन्च किया था।
Comio X1 की भारत में कीमत और लॉन्च ऑफर
कॉमियो एक्स1 की भारत में कीमत 7,499 रुपये है। इसे देशभर के नामी रिटेल स्टोर में उपलब्ध कराया जाएगा। इच्छुक ग्राहक इस फोन को Amazon, Flipkart, Paytm, ShopClues और Snapdeal जैसी वेबसाइट से भी खरीद पाएंगे। इसके अलावा रिलायंस जियो की ओर से 2,200 रुपये का कैशबैक मिलेगा। जियो सब्सक्राइबर 50 रुपये के 44 कैशबैक वाउचर पाएंगे जिनका इस्तेमाल 198 रुपये और 299 रुपये के मासिक रीचार्ज पैक के साथ करना संभव होगा।
Comio X1 स्पेसिफिकेशन
डुअल सिम कॉमियो एक्स1 एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलेगा। इस स्मार्टफोन में 5.5 इंच का एचडी+ (720x1440 पिक्सल) फुल व्यू आईपीएस डिस्प्ले है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। स्मार्टफोन में क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6739 प्रोसेसर के साथ 2 जीबी रैम दिए गए हैं। प्रोसेसर का क्लॉक स्पीड 1.4 गीगाहर्ट्ज़ है।
Comio X1 में एफ/2.0 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। फ्रंट पैनल पर एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। कॉमियो का दावा है कि पोर्ट्रेट / बोकेह मोड, स्माइल गेसचर, फेस क्यूट और फेस-एज फोटोग्राफिंग जैसे फीचर इस कैमरे का हिस्सा है। इसके अलावा फ्रंट कैमरे में एआई से लैस फेसियल रिकग्निशन तकनीक भी है।
Comio X1 की इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 128 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव होगा। स्मार्टफोन के कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एफएम रेडियो, 3.5 एमएम ऑडियो जैक, यूएसबी और ओटीजी सपोर्ट शामिल है। एक्सेलेरोमीटर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और फिंगरप्रिंट सेंसर इस फोन का हिस्सा हैं। कॉमियो एक्स1 की बैटरी 3050 एमएएच की है। इसका डाइमेंशन 143.5x68.2x8.3 मिलीमीटर है और वज़न 127 ग्राम।