नथिंग के सब-ब्रांड CMF ने हाल ही में अपने पहले स्मार्टफोन CMF Phone 1 की घोषणा की है। हालांकि, स्मार्टफोन के बारे में ज्यादा कुछ नहीं पता चला है, लेकिन CMF का किफायती दामों पर अपने उत्पादों का उपलब्ध करवाने से यह पता चलता है कि यह नथिंग के स्मार्टफोन लाइनअप में एक सस्ता मॉडल होगा।
CMF Phone 1 Price
अब टिपस्टर योगेश बरार ने 91मोबाइल्स की एक नई रिपोर्ट में खुलासा किया है कि
CMF Phone 1 की कीमत का खुलासा किया है। रिपोर्ट के अनुसार, स्मार्टफोन के 6GB/128GB वेरिएंट की बॉक्स कीमत 19,999 रुपये है। हालांकि, रिपोर्ट से पता चलता है कि भारत में स्मार्टफोन आमतौर पर बॉक्स पर प्रिंट MRP (अधिकतम खुदरा मूल्य) से कम कीमत पर बिकते हैं। बरार के अनुसार, CMF Phone 1 की कीमत लगभग 18 हजार रुपये बताई गई है, डिस्काउंट के साथ कीमत 17 हजार रुपये तक कम हो गई है।
खास बात यह है कि ऐसी संभावना है कि CMF Phone 1 लो पावरफुल प्रोसेसर और सिग्नेचर ग्लिफ एलईडी इंटरफेस की कमी के साथ
Nothing Phone (2a) का एक नया वेरिएंट हो सकता है। मुकाबले के लिए
Nothing Phone (2a) की कीमत 23,999 रुपये से शुरू होती है, जो CMF Phone 1 को ज्यादा किफायती ऑप्शन बनाता है।
CMF के पहले स्मार्टफोन की लॉन्च तारीख के बारे में अभी तक ऑफिशियल तौर पर कुछ भी खुलासा नहीं हुआ है। इसके स्पेसिफिकेशंस के बारे में जानकारी अभी नहीं है। कंपनी ने ऑफिशियल तौर पर एक टीजर जारी किया है जिसमें बताया गया है कि स्मार्टफोन का रियर पार्ट लेदर फिनिश के साथ आ सकता है।
खास बात यह है कि नीचे दाईं ओर एक नॉब या डायल भी है, हालांकि यह सिर्फ एक डिजाइन एलिमेंट है या इसके अपने फंक्शन हैं, इसका खुलासा नहीं हुआ है। यह कंफर्म हुआ है कि CMF Phone 1 स्मार्टफोन नथिंग के अन्य डिवाइसेज के पैटर्न के बाद ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट के जरिए भारत में उपलब्ध होगा।