Nothing ने बीते साल जुलाई में Nothing Phone (2) पेश किया था। अब ऐसे में कुछ हफ्तों बाद इसके अपग्रेड स्मार्टफोन के आने की उम्मीद थी। लेकिन ऐसा नहीं है, क्योंकि Phone (3) से संबंधित हालिया लीक की कमी से इसके जल्द न लॉन्च होने का संकेत मिल रहा था।
आज Nothing के फाउंडर और सीईओ कार्ल पेई ने साफ तौर पर कहा है कि
Nothing Phone (3) अगले साल यानी कि 2025 में लॉन्च होने जा रहा है। सामान्य हाई-एंड स्मार्टफोन आमतौर पर हर साल लॉन्च होते हैं, लेकिन यह देरी से आएगा। अगर आप सोच रहे हैं कि ऐसा क्यों हो रहा है तो इसके लिए इंतजार करना होगा।
अगले महीने फोन लॉन्च करने के बजाय और AI फीचर्स को देने के अलावा जैसा कि आजकल ज्यादातर कंपनियां करती नजर आ रही हैं। नथिंग, स्मार्टफोन में सिस्टम लेवल पर AI इंटीग्रेटेड होने के चलते ज्यादा पर्सनलाइज और डायनामिक यूजर एक्सपीरियंस देने के लिए यूजर इंटरफेस को रिडिफाइन करने में अपना समय ले रहा है।।
ऊपर दिए गए वीडियो में ज्यादा जानकारी हैं और इसमें पोस्ट-ऐप वर्ल्ड जैसे शब्द भी शामिल हैं, जो हमें AI जैसा ही शब्द लगता है। पेई अपने फोन में ज्यादा AI फीचर्स लाकर प्रतिस्पर्धियों को टक्कर देने की शुरुआत का संकेत दे रहे हैं। नथिंग आज की ऐप बेस्ड दुनिया से कल के पोस्ट-ऐप वर्ल्ड या उसके जैसा कुछ चाहता है।
किसी भी प्रकार से
Nothing की यह घोषणा साफतौर पर कंज्यूमर AI तर्ज पर आगे बढ़ने का काम करती है, चाहे इसका जो भी मतलब हो। वैसे यह भी माना जा सकता है कि Nothing Phone (2) की बिक्री उम्मीदों से काफी कम थी और Nothing Phone (2a) ज्यादा बेहतर साबित हुआ है, इसलिए वह लॉन्चिंग का जोखिम नहीं उठाना चाहती थी, क्योंकि Phone (3) जो बिक्री के मामले में Phone (2) के समान ही परफॉर्मेंस करेगा।
इस प्रकार अगर अगले साल यह कुछ बेहतरीन UI फीचर्स, ऐप्स के साथ के साथ आता है तो Phone (3) वास्तव में हिट हो सकता है। हालांकि, यह तो सिर्फ अनुमान है और इसकी अभी न होने वाली घोषणा से कुछ भी समझा जा सकता है।