चीन की सबसे बड़ी कैरियर चाइना मोबाइल Nzone नाम के ब्रांड के तहत स्मार्टफोन बेचने के लिए लोकप्रिय है। इन स्मार्टफोन को Huawei द्वारा तैयार किया गया है। इसलिए इनमें से कुछ स्मार्टफोन मौजूदा Huawei फोन के रीबैज या ट्वीक्ड वर्जन हैं। टेलीकॉम दिग्गज द्वारा अब एक नया स्मार्टफोन जारी करने की संभावना है, क्योंकि TENAA पर एक मॉडल नजर आया है। डिवाइस की लिस्टिंग से इसके अधिकतर खासियतों का पता चलता है। आइए इस स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर अन्य बातों के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Nzone स्मार्टफोन की स्टोरेज और प्रोसेसर
सबसे पहले और सबसे महत्वपूर्ण बात आगामी Nzone स्मार्टफोन का मॉडल नंबर SP210 होगा। प्रोसेसर की बात की जाए तो यह स्मार्टफोन 2.2GHz ऑक्टा कोर CPU वाले चिपसेट पर बेस्ड होगा। स्टोरेज की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में SoC को 8GB RAM और 128GB या 256GB तक इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी।
Nzone स्मार्टफोन का कैमरा सेटअप
कैमरा सेटअप की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन के रियर में 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 16 मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा होगा। यह 10x ऑप्टिकल जूम के सपोर्ट के साथ आने के लिए लिस्टेड है। मगर हमे लगता है कि यह गलत हो सकता है, क्योंकि यह एक बजट स्मार्टफोन और Nzone स्मार्टफोन आमतौर पर बजट या मिड-रेंज मॉडल ही होते हैं।
Nzone स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो इस Nzone स्मार्टफोन में 6.7 इंच की IPS LCD FHD+ डिस्प्ले दी जाएगी जिसका रेजोल्यूशन 2388 x 1080 पिक्सल और 16.7 मिलियन कलर्स का सपोर्ट मिलेगा। हालांकि इस स्मार्टफोन में 5G कनेक्टिविटी नहीं मिलेगी। बैटरी बैकअप की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में 4,900mAh की बैटरी दी जाएगी।
डाइमेंशन की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन की लंबाई 163.29mm, चौड़ाई 74.7mm, मोटाई 8.372mm और वजन 195 किलो है। कलर ऑप्शन की बात की जाए तो यह स्मार्टफोन ब्लैक, व्हाइट, ग्रीन और ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। चाइना मोबाइल ने अभी तक इस आगामी स्मार्टफोन को टीज नहीं किया है। इसलिए यह कहना मुश्किल होगा कि यह स्मार्टफोन ऑफिशियल कब तक लॉन्च किया जाएगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।