Flipkart पर Flipkart End of season sale सेल शुरू हो गई है। अगर नया स्मार्टफोन खरीदने का सोच रहे हैं तो इससे अच्छा मौका आपको दोबारा नहीं मिलने वाला है। जी हां अगर आप फोटोग्राफी के शौकीन हैं तो हम हम आपको बजट में आने वाले एक बेहतरीन स्मार्टफोन Redmi Note 11 SE के बारे में बता रहे हैं, जिसे आप बेहद सस्ते दामों में खरीद सकते हैं।
Redmi Note 11 SE पर ऑफर
फ्लिपकार्ट एंड ऑफ सीजन सेल में Redmi Note 11 SE के 6GB RAM और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है, लेकिन 29 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद
11,999 रुपये में मिल रहा है। बैंक ऑफर की बात की जाए तो फेडर बैंक डेबिट कार्ड से पेमेंट करने पर 10 प्रतिशत (अधिकतम 1500 रुपये तक) इंस्टेंट डिस्काउंट लिया जा सकता है। वहीं फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड से भुगतान पर 5 प्रतिशत कैशबैक मिल सकता है। इसके अलावा एसबीआई क्रेडिट कार्ड ट्रांजेक्शन पर 1 हजार रुपये की बचत हो सकती है।
एक्सचेंज ऑफर में 10,500 रुपये तक की बचत हो सकती है। ध्यान देने वाली बात यह है कि एक्सचेंज ऑफर का पूरा लाभ आपके द्वारा एक्सचेंज में दिए जाने वाले फोन की मौजूदा कंडीशन और मॉडल पर निर्भर करता है। अगर एक्सचेंज ऑफर का पूरा लाभ मिल जाता है तो फोन की प्रभावी कीमत 1,499 रुपये हो सकती है।
Redmi Note 11 SE के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो Redmi Note 11 SE में 6.43 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले दी गई है। प्रोसेसर की बात करें तो यह स्मार्टफोन ऑक्टा कोर Mediatek Helio G95 प्रोसेसर से लैस है। स्टोरेज की बात की जाए तो इस फोन में 6GB RAM और 64GB ROM दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड द्वारा 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। कैमरा की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन के रियर में 64MP का पहला कैमरा, 8MP का दूसरा कैमरा, 2MP का तीसरा कैमरा और 2MP का चौथा कैमरा दिया गया है। वहीं इसके फ्रंट में 13MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। बैटरी बैकअप की बात करें तो इसमें 5000 mAh की बैटरी दी गई है। प्रोसेसर की बात करें तो यह स्मार्टफोन ऑक्टा कोर Mediatek Helio G95 प्रोसेसर से लैस है। कंपनी इस फोन के साथ एक साल की वारंटी प्रदान कर रही है, वहीं एक्सेसरीज के साथ 6 महीने की वारंटी दे रही है।