Oppo का किफायती 5जी फोन Oppo K13x 5G सेल में भारी डिस्काउंट के साथ मिल रहा है।
Photo Credit: Oppo
Oppo K13x 5G में 6000mAh की बैटरी दी गई है।
दिवाली के बाद भी फ्लिपकार्ट पर ऑफर्स की बारिश रुकी नहीं है। अगर आप 10 हजार रुपये के बजट में नया 5G स्मार्टफोन तलाश कर रहे हैं तो आप बिलकुल सही जगह पर आए हैं। Oppo का किफायती 5जी फोन Oppo K13x 5G सेल में भारी डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। ग्राहक कीमत में कटौती और बैंक ऑफर से भारी बचत कर सकते हैं। आइए Oppo K13x 5G पर मिलने वाले ऑफर से लेकर डिस्काउंट और फीचर्स आदि के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Oppo K13x 5G का 4GB/128GB स्टोरेज वेरिएंट फ्लिपकार्ट पर 11,999 रुपये में मिल रहा है। वहीं बैंक ऑफर की बात करें तो चुनिंदा क्रेडिट या डेबिट कार्ड से भुगतान पर 2 हजार रुपये डिस्काउंट पा सकते हैं, जिसके बाद प्रभावी कीमत 9,999 रुपये हो जाएगी। जबकि एक्सचेंज ऑफर में पुराना या मौजूदा स्मार्टफोन देने पर 11 हजार रुपये तक कीमत कम हो सकती है। ध्यान देने वाली बात यह है कि ऑफर का अधिकतम लाभ इस बात पर निर्भर करेगा कि एक्सचेंज में दिए गए डिवाइस की कंडीशन और मॉडल कैसा है।
Oppo K13x 5G में 1604x720 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.67 इंच की HD+ डिस्प्ले मिलती है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz रिफ्रेश रेट और 1000 निट्स पीक ब्राइटनेस है। कैमरा सेटअप की बात करें तो K13x 5G के रियर में f/1.88 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और f/2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में f/2.05 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का सेल्फी और वीडियो कॉल का कैमरा है।
Oppo का यह स्मार्टफोन ऑक्टा कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर से लैस है। इस स्मार्टफोन में 45W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6000mAh की बैटरी दी गई है। K13x 5G की लंबाई 165.71 मिमी, चौड़ाई 76.24 मिमी, मोटाई 7.99 मिमी और वजन 194 ग्राम है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में 5G, ड्यूल 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिलता है। वहीं यह फोन एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड कलर OS 15 पर काम करता है।
Oppo K13x 5G का 4GB/128GB स्टोरेज वेरिएंट फ्लिपकार्ट पर 11,999 रुपये में मिल रहा है।
Oppo K13x 5G में ऑक्टा कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर दिया गया है।
Oppo K13x 5G में 45W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6000mAh की बैटरी दी गई है।
Oppo K13x 5G के रियर में f/1.88 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और f/2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट कैमरा है। वहीं फ्रंट में f/2.05 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
OnePlus 15R vs iQOO 13 vs Realme GT 7 Pro: 60 हजार में कौन सा है बेस्ट?
50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी वाले Motorola फोन पर आया 8 हजार से ज्यादा का जबरदस्त डिस्काउंट
क्रिप्टो माइनिंग से रूस की करेंसी रूबल में आ रही मजबूती
Honor Magic 8 सीरीज में जुड़ेंगे तीन नए स्मार्टफोन! Magic 8 Air होगा सबसे स्लिम, लीक में खुलासा