नोएडा की कंपनी रिंगिग बेल्स के 251 रुपये के
फ्रीडम 251 स्मार्टफोन को लॉन्च करके जमकर सुर्खियां बटोरीं। नोएडा की इस कंपनी की चुनौती देने के लिए मार्केट में एक और नई कंपनी उतर आई है। चैंपवन नाम की एक कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर चैंपवन सी1 हैंडसेट को 7,999 रुपये में लिस्ट किया है। कंपनी 2 सितंबर को आयोजित होने वाली पहली फ्लैश सेल में हैंडसेट को 501 रुपये में बेचेगी। इसके लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं।
कंपनी की वेबसाइट पर जाने के बाद पहली नज़र में कंपनी को लेकर शंका बढ़ जाती है। रजिस्ट्रेशन बटन काम नहीं कर रहे हैं। कंपनी ने इसका कारण पेमेंट गेटवे को बताया है। कपना का कहना है कि यह अगले 24 घंटे तक काम नहीं करेगा। हालांकि, यह भी बताया गया है कि स्मार्टफोन 'कैश ऑन डिलिवरी' पर ही उपलब्ध होगा। सवाल उठता है कि रजिस्ट्रेशन के दौरान पेमेंट गेटवे की क्या ज़रूरत है? कुछ मीडिया रिपोर्ट में रजिस्ट्रेशन शुल्क होने का ज़िक्र किया जा रहा है। ऐसे में कंपनी के मंसूबों को लेकर शंका और बढ़ जाती है।
जोधपुर की इस कंपनी ने वेबसाइट पर एक टोल फ्री नंबर और दो अन्य फोन सपोर्ट नंबर लिस्ट किए हैं। हमने इन नंबर पर कॉल भी किया, लेकिन उनका जवाब कभी नहीं दिया गया। इनमें से एक नंबर स्विच ऑफ भी था। हाल के दिनों में भारत में मोबाइल बनाने वाली कंपनियों की बाढ़ सी आ गई है। इनमें से ज्यादातर कंपनियां चौंकाने वाली कीमत में हैंडसेट लॉन्च कर रही हैं। इस रणनीति के साथ मार्केट में उतरने वाली कंपनी रिंगिंग बेल्स थी। उसने कुछ स्मार्टफोन ग्राहकों को डिलिवर भी किए हैं। लेकिन कई कंपनियां तो हैंडसेट लॉन्च करने से पहले ही गायब हो गईं। हम अपने सभी पाठकों को फिलहाल इस तरह के ऑफर से बचने का सुझाव देंगे।
आपको बता दें कि चैंपवन सी1 एक डुअल सिम स्मार्टफोन है जो एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलता है। इसमें 5 इंच का एचडी (720x1280 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले, 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6735 प्रोसेसर और 2 जीबी रैम है। इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है। हैंडसेट का रियर कैमरा 8 मेगापिक्सल का है और फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का। पावर देने के लिए मौजूद है 2500 एमएएच की बैटरी। यह 4जी नेटवर्क को सपोर्ट करता है। इसे व्हाइट, सिल्वर और गोल्ड कलर वेरिएंट में उपलब्ध कराया जाएगा।