ब्लैकबेरी (BlackBerry) कथित तौर पर अपने एंड्रॉयड (Android) स्मार्टफोन वेनिस (Venice) पर काम रही है। इस हैंडसेट को लेकर अब तक कई रिपोर्ट सामने आ चुकी हैं।
अब कंपनी के फ्लैगशिप पासपोर्ट (Passport) हैंडसेट के सिल्वर वर्ज़न ब्लैकबेरी पासपोर्ट सिल्वर एडिशन (BlackBerry Passport Silver Edition) को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है। इस डिवाइस में गूगल (Google) के एंड्रॉयड (Android) ऑपरेटिंग सिस्टम को इस्तेमाल किए जाने का दावा किया गया है।
YouTube पर Dudu Rocha Tec प्रोफाइल पर एक हैंड्स ऑन वीडियो पोस्ट किया गया है। इसे कथित तौर पर BlackBerry Silver Edition का बताया जा रहा है जिसका कोडनेम ओस्लो (Oslo) है और यह एंड्रॉयड लॉलीपॉप (Android Lollipop) पर रन करता है। इस वीडियो को पुर्तागाली भाषा में बनाया गया है, इसलिए हम कही गई बातों को तो नहीं समझ सके।
फिलहाल यह जानकारी नहीं उपलब्ध है कि कंपनी Android बेस्ड Passport Silver Edition स्मार्टफोन को ऑरिजनल
BlackBerry Passport के स्पेसिफिकेशन के साथ ही लॉन्च करेगी।
आपको बता दें कि BlackBerry Passport Silver Edition को इस महीने की शुरुआत में
लॉन्च किया गया था। इस स्मार्टफोन के अनलॉक्ड वेरिएंट की कीमत $549 ( करीब 35,000 रुपये) है।
Silver Edition स्मार्टफोन की तरह ऑरिजनल Passport के भी एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप (Android 5.1 Lollipop) पर बेस्ड होने की खबर है। इसके संबंध में कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। लीक हुई तस्वीरों में Passport स्मार्टफोन का प्रोटोटाइप हैंडसेट दिख रहा है जिसमें Android 5.1 का इस्तेमाल किया गया है। इस हैंडसेट पर "Not for Sale" की टैगिंग है। टैग को देखकर तो यही कहा जा सकता है कि कंपनी आंतरिक तौर पर यह जांच रही है कि Android Lollipop उसके हैंडसेट पर कैसा चलता है।
गौरतलब है कि जुलाई में एक
रिपोर्ट आई थी जिसमें कहा गया था कि BlackBerry Android ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले एक से ज्यादा डिवाइस लॉन्च करेगी।