फ्लिपकार्ट की प्रेस कॉन्फ्रेंस में Asus ने ZenFone Max Pro की स्पेसिफिकेशन से
पर्दा नहीं उठाया था। अब ज़ेनफोन के नए मॉडल की जानकारियां ऑनलाइन देखी गई हैं। हैंडसेट भारत में एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर 23 अप्रैल से बिकेगा। भारतीय बाज़ार में फोन की उपलब्धता के बारे में जानकारी नहीं है। लेकिन ज़ेनफोन मैक्स प्रो (एम1) की तरह यह पहले इंडोनेशिया में आएगा।
ज़ेनफोन.कॉम ब्लॉग के मुताबिक, असूस ने ज़ेनफोन मैक्स प्रो (एम1)
ज़ेनफोन मैक्स प्लस (एम1) का अपडेट वर्ज़न रूस में लॉन्च हुआ था। नए स्मार्टफोन के भारत और इंडोनेशिया में एक ही दिन दस्तक देने की उम्मीद है। असूस ने ज़ेनफोन मैक्स प्रो (एम1) बेचने के लिए लाज़ाडा ग्रुप के साथ
साझेदारी की है। ऐसा लगता है कि यह फ्लिपकार्ट के साथ एक्सक्लूसिव साझेदारी है। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि कंपनी भारतीय और इंडोनेशियाई ग्राहकों को अलग अनुभव देगी।
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो ZenFone Max Pro (M1) में 6 इंच का फुलव्यू डिस्प्ले होगा। इसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 होगा। इसके फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा। इसे सपोर्ट मिला है सॉफ्टलाइट एलईडी फ्लैश का। हैंडसेट में डुअल सिम सपोर्ट है, जो माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के साथ दिया गया है। इसके अलावा फोन 4 जीबी रैम वेरिएंट व 6 जीबी वेरिएंट के साथ आता है। इनबिल्ट स्टोरेज के विकल्प 32 जीबी और 64 जीबी हैं। असूस ने इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया है। साथ में 5 मैगनेट स्पीकर और 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है।
असूस इंडोनेशिया के आधिकारिक
इंस्टाग्राम पेज से पता चला है कि ZenFone Max Pro (M1) डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आ रहा है। फोन में 16 मेगापिक्सल का सेंसर है, जो पीडीएएफ और एलईडी फ्लैश के साथ आता है। स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर के साथ आ रहा है। असूस ने इसकी पुष्टि पहले ही कर दी है। बता दें कि
रेडमी नोट 5 प्रो में भी समान चिप दी गई है। कीमत की बात करें तो ZenFone Max Pro (M1) के बारे में जानकारी नहीं मिली है। हमें इसके लिए 23 अप्रैल तक का इंतज़ार करना होगा।