आसुस ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन
आसुस ज़ेनफोन गो 5.0 एलटीई (टी500) लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन पिछले साल लॉन्च हुए
आसुस ज़ेनफोन गो का एलटीई वेरिएंट ही है। दोनों स्मार्टफोन का डिस्प्ले साइज़ भी एक जैसा है। ज़ेनफोन गो 5.0 एलटीई की कीमत 7,999 रुपये है और इसे ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेज़न इंडिया और स्नैपडील से खरीदा जा सकता है।
आसुस ज़ेनफोन गो 5.0 एलटीई कंपनी के तेजी से बढ़ते बजट स्मार्टफोन लिस्ट की नई पेशकश है। कंपनी ने 4जी एलटीई सपोर्ट की बढ़ती मांग को देखते हुए ही बजट गो सीरीज में एलटीई सपोर्ट देना शुरू किया है।
बात करें स्पेसिफिकेशन की, तो आसुस ज़ेनफोन गो 5.0 एलटीई में (1280 x 720 पिक्सल) रिजॉल्यूशन का 5 इंच आईपीएस डिस्प्ले है। फोन में 1.2 गीगाहर्ट्ज़ पर चलने वाला क्वाड-कोर क्वालकॉम एमएसएम8916 प्रोसेसर है। स्मार्टफोन में 2 जीबी रैम है।
आसुस ज़ेनफोन गो 5.0 एलटीई में 16 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसके साथ ही कंपनी इस स्मार्टफोन को खरीदने वाले यूजर के लिए 5 जीबी की मुफ्त लाइफटाइम आसुस वेबस्टोरेज भी दे रही है।
फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है। सेल्फी के शौकीनों के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। डुअल सिम सपोर्ट वाले आसुस ज़ेनफोन गो 5.0 एलटीई में कनेक्टिविटी के लिए 4जी एलटीई, 3जी, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.0 और दूसरे स्टैंडर्ड फीचर मौजूद हैं।
सॉफ्टवेयर की बात करें तो आसुस ज़ेनफोन गो 5.0 एलटीई एंड्रॉयड 4.4 किटकैट पर चलता है जिसके ऊपर ज़ेन यूआई स्किन है। फोन को पॉवरफुल बनाती है 2500 एमएएच बैटरी। यह स्मार्टफोन चारकोल ब्लैक और पर्ल व्हाइट कलर वेरिएंट में उपलब्ध है।