असूस जे़नफोन 6 (Asus ZenFone 6) से 16 मई को पर्दा उठ सकता है। आधिकारिक लॉन्च से पहले Asus ZenFone 6 को फेडरल कम्युनिकेशन कमीशन (FCC) साइट पर लिस्ट किया गया है। लिस्टिंग से इस बात का पता चला है कि Asus ZenFone 6 फोन में लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर, डुअल-सिम स्लॉट और इंटीग्रेट डुअल कैमरा है। Asus ZenFone 6 के रेंडर (ग्राफिक्स से बनी तस्वीर) भी हाल ही में लीक हुए थे। असूस जे़नफोन 6 का कम से कम एक वेरिएंट अनोखे डुअल-स्लाइडर डिजाइन के साथ आ सकता है।
Asus ZenFone 6 को
एफसीसी (FCC) सर्टिफिकेशन मिल गया है और एक दस्तावेज़ में इस बात का जिक्र है कि फोन एसएम8150 बेसबैंड प्रोसेसर के साथ आ सकता है, इसका मतलब यह स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर से लैस हो सकता है। एफसीसी लिस्टिंग ने डिवाइस के स्केमैटिक को भी शेयर किया है जिससे इस बात का पता चलता है कि फोन के बीच में डुअल कैमरा सेटअप और बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर है।
लेबल से इस बात का भी पता चला है कि
ZenFone 5Z की तरह ZenFone 6 फोन भी 18 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा। इसके अलावा दो आईएमईआई नंबर दिख रहे हैं जो इस बात का संकेत दे रहे हैं कि फोन में डुअल-सिम स्लॉट हो सकता है।
असूस जे़नफोन 6 (Asus ZenFone 6) में नॉचलेस और होल-लेस डिस्प्ले स्क्रीन हो सकती है। हाल ही में सामने आई एंटूटू लिस्टिंग से इस बात का पता चला था कि यह फोन एंड्रॉयड 9 पाई (Android 9 Pie), स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर के साथ एड्रेनो 640 जीपीयू, 6 जीबी रैम और 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आ सकता है। डिस्प्ले का रिजॉल्यूशन 1080x2340 पिक्सल है जिससे इस बात का संकेत मिलता है कि इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 हो सकता है।
असूस डिजाइनर ने हाल ही में ZenFone 6 के कॉन्सेप्ट रेंडर (ग्राफिक्स से बनी तस्वीर) को शेयर किया था जिससे इस बात का संकेत मिला था कि यह फोन डुअल-स्लाइडर डिजाइन के साथ आ सकता है। असूस जे़नफोन 6 से पर्दा 16 मई को उठ सकता है।