Asus ZenFone 7 स्मार्टफोन Asus ZenFone 7 Pro के साथ जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है, हाल ही में सामने आई एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है। असूस ज़ेनफोन 7 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर के साथ लॉन्च होगा, हालांकि ताइवान की टेक कंपनी ने इन दो स्मार्टफोन की आधिकारिक लॉन्च तारीख को लेकर कोई ऐलान नहीं किया है। जैसा कि नाम से समझ आ रहा है कि ज़ेनफोन 7 स्मार्टफोन Asus ZenFone 6 (2019) का ही अपग्रेड वर्ज़न होगा, जो फ्लिप डुअल रियर कैमरा के साथ लॉन्च हुआ था। लेटेस्ट रिपोर्ट में बताया गया है कि असूस ज़ेनफोन 7 में भी यही कैमरा टेक्नोलॉजी दी जाएगी, हालांकि इसमें लेंस की संख्या अधिक होगी।
ताइवान के न्यूज़ आउटलेट TNT Today के अनुसार, Asus ZenFone 7 और Asus ZenFone 7 Pro स्मार्टफोन आगामी Asus ROG Phone 3 स्मार्टफोन की तुलना में
सस्ते होंगे। ज़ेनफोन 7 मॉडल्स जल्द ही लॉन्च किए जाएंगे, जो ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन में पेश किए जा सकते हैं।
न्यूज़ आउटलेट ने यह भी बताया कि असूस ज़ेनफोन 7 सीरीज़ में
Asus ZenFone 6 (2019) का ही फ्लिप कैमरा डिज़ाइन दिया जाएगा। याद दिला दें, ज़ेनफोन 6 (2019) स्मार्टफोन डुअल रियर कैमरा से लैस था, जिसे फ्लिप करके फ्रंट कैमरे के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है। यह स्मार्टफोन Asus 6Z के रूप में भारत में लॉन्च किया गया था।
हाल ही में असूस ज़ेनफोन 7 बेंचमार्किंग वेबसाइट गीकबेंच पर
लिस्ट किया गया था, जहां से क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर, 16 जीबी रैम और एंड्रॉयड 10 आदि की जानकारी हासिल हुई थी। वहीं, फरवरी में क्वालकॉम ने भी खुलासा किया था कि असूस ज़ेनफोन 7 में स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर मौजूद होगा।
हालांकि, फिलहाल साफ नहीं है कि असूस ज़ेनफोन 7 प्रो में भी यह प्रोसेसर दिया जाएगा या इसमें कुछ बदलाव किए जा सकते हैं। हाल ही में क्वालकॉम ने नेक्स्ट जेनरेशन स्नैपड्रैगन 865+ प्रोसेसर को लॉन्च किया था।
Asus ZenFone 6 (या फिर Asus 6Z) की बात करें, तो यह स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर से लैस था, जिसमें 6.40 इंच डिस्प्ले दिया गया था। इस फोन में 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज मौजूद है। असूस 6ज़ेड की बैटरी 5,000 एमएएच की है। इस फोन का स्टैंडआउट फीचर है मोटराइज्ड डुअल कैमरा मॉड्यूल, जिसे फ्रंट कैमरे के रूप में इस्तेमाल करने के लिए फ्लिप किया जा सकता है और सेल्फी ली जा सकती है। इसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है, और 13 मेगापिक्सल सेकेंडरी अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा है। भारत में फोन की शुरुआती कीमत 27,999 रुपये है।