सैमसंग, नोकिया, सोनी और शाओमी के बाद अब असूस को लेकर भी कयास तेज़ हो गए हैं कि कंपनी एमडब्ल्यूसी 2018 में नए स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। कहा जा रहा है कि कंपनी इस इवेंट में ज़ेनफोन 5 सीरीज के हैंडसेट लॉन्च सकती है। ताईवानी कंपनी असूस ने बयान जारी कर एमडब्ल्यूसी इवेंट में 27 फरवरी को प्रेस कॉन्फ्रेंस की जानकारी दी है। इस आधिकारिक जानकारी के बाद असूस ज़ेनफोन 5 सीरीज को लेकर कयास लगाए जाने लगे हैं। दरअसल, कंपनी द्वारा चलाए जा रहे हैशटैग #BACKTO5 से भी इस तरह के कयासों को मजबूती मिल रही है।
इसके अलावा कंपनी की तरफ से We Love Photo टैगलाइन भी जारी की गई है, जो पिछले साल असूस ज़ेनफोन 4 के लॉन्च के वक्त आई थी। 24 फरवरी से 1 मार्च के बीच आयोजित होने वाले
एमडब्ल्यूसी 2018 में असूस का यह इवेंट 27 फरवरी को भारतीय समय के अनुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा। इस इवेंट का लाइव टेलीकास्ट आप कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी देख सकेंगे।
पिछले हफ्ते ASUS_X00QD मॉडल नंबर वाले असूस के एक अज्ञात फोन को
वाई-फाई एलायंस द्वारा सर्टिफाई किया गया था। सर्टिफिकेशन में इस हैंडसेट को एंड्रॉयड 8.0 ओरियो और डुअल बैंड 802.11एसी वाई-फाई सपोर्ट पर चलते हुए दिखाया गया था। इसमें वाई-फाई डायरेक्ट और मीराकास्ट सपोर्ट जैसे फीचर भी देखने को मिले थे। कुल मिलाकर चर्चा है कि यह फोन असूस ज़ेनफोन 5 मैक्स है, जो पिछले साल आए कंपनी के ज़ेनफोन 4 मैक्स का अपग्रेड वर्जन होगा।
हाल में अफवाह उड़ी थी कि असूस ज़ेनफोन 5 लाइट को डिवेलप कर रही है, जिसे कुछ समय पहले रूस से सर्टिफिकेशन मिला है। इस हैंडसेट में संभवत: 6 इंच का 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाला डिस्प्ले होगा और यह स्नैपड्रैगन एसओसी चिपसेट पर काम करेगा।
इसके अलावा कंपनी ने सीईएस 2018 में
ज़ेनफोन मैक्स प्लस (एम1) से पर्दा उठाया था। यह फोन अमेरिका में 299 डॉलर (14,500 रुपये) लॉन्च हुआ है। फोन को रैम व स्टोरेज के आधार पर 3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज व 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है। लेकिन 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज की कीमत व उपलब्धता की जानकारी अभी नहीं दी गई है। अमेरिका में यह फोन सनलाइट गोल्ड, एज़्योर सिल्वर कलर में मिलेगा।
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो, असूस ज़ेनफोन मैक्स प्लस (एम1) में 5.7 इंच फुल व्यू फुल एचडी आईपीएस डिस्प्ले है। जिसका रिज़ॉल्यूशन 1080 x2160 पिक्सल है। स्मार्टफोन में 1.5 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक एमटी6750टी प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए माली टी860 जीपीयू है। फोन की स्टोरेज को 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाना संभव होगा। असूस का यह फोन डुअल सिम कार्ड और एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट सपोर्ट के साथ आता है।
असूस ज़ेनफोन 5 सीरीज़ के अलावा एमडब्ल्यूसी 2018 में जिन स्मार्टफोन पर तकनीक के दीवानों की नज़र है उनमें कई बड़े ब्रांड के फोन शामिल हैं। इनमें सैमसंग
गैलेक्सी एस9,
एस9 प्लस, सोनी एक्सपीरिया एक्सज़ेड प्रो, शाओमी मी मिक्स 2एस, नोकिया 1,
नोकिया 7 प्लस, नोकिया 8 (2018) और
नोकिया 9 का लोगों को बेसब्री से इंतज़ार है।