असूस के आने वाले डिवाइस जे़नफोन 4 मैक्स को कंपनी के आधिकारिक सपोर्ट पेज पर लिस्ट किए जाने की ख़बर है। उम्मीद है कि फोन को जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। आने वाला ज़ेनफोन 4 स्मार्टफोन को मॉडल नंबर ज़ेडसी554केएल के साथ लिस्ट किया गया था, और कंपनी ने इसे एक गलती करार देते हुए लिस्टिंग से हटा दिया है। समान स्पेसिफिकेशन वाले और कोडनेम 'असूस एक्स00आईडी' वाले एक डिवाइस को जीएफएक्सबेंच पर देखा गया था। इस लिस्टिंग से स्मार्टफोन के बारे में ज़्यादा जानकारी का खुलासा हुआ है।
कंपनी की लिस्टिंग को सबसे पहले
जीएसएमडोम ने देखा। इस लिस्टिंग से
असूस ज़ेनफोन 3एस मैक्स के अपग्रेड वेरिएंट के जल्द आने के संकेत मिलते हैं। लिस्टिंग से इशारा मिलता है कि यह डिवाइस 4जी सपोर्ट करेगा। 5.5 इंच डिस्प्ले और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर से लैस होगा। फोन में स्नैपड्रैगनन 625 प्रोसेसर या स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर दिया जा सकता है। प्रोसेसर को मंगलवार, 9 मई को लॉन्च होने का खुलासा हुआ है।
जीएफएक्सबेंच पर असूस एक्स00आईडी कोडनेम से
दिखे डिवाइस में भी असूस ज़ेनफोन 4 मैक्स जैसे ही स्पेसिफिकेशन थे। अनुमान है कि बेंचमार्क प्रक्रिया के लिए हो सकता है डिवाइस को कोडनेम दिया गया हो। बेंचमार्क लिस्टिंग से पता चलता है कि यह स्मार्टफोन एंड्रॉड 7.1.1 नूगा पर चलेगा और इसमें 5.5 इंच (720x1280 पिक्सल) डिस्प्ले होगा। इस फोन में क्वालकॉम ऑक्टा-कोर प्रोसेसर होगा जो 1.4 गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर चलेगा। फोन में 3 जीबी रैम और एड्रेनो 505 जीपीयू दिया जा सकता है। इस डिवाइस में 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज होने की उम्मीद है।
ख़ास बात है कि, असूस के स्मार्टफोन में एक डुअल कैमरा सेटअप हो सकता है- रियर पर एक 12 मेगापिक्सल सेंसर और दूसरा 5 मेगापिक्सल सेंसर। इसके अलावा सेल्फी और वीडियो चैट के लिए एक 8 मेगापिक्सल सेंसर है।
इससे पहले आई ख़बरों से पता चला था कि असूस इसी महीने अपनी जे़नफोन 4 सीरीज़ का नया स्मार्टफोन पेश करती हूं। और हो सकता है कि इसके लिए असूस कम्पयूटेक्स ताइपेई प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करे। यह इवेंट 30 मई को आयोजित किया जाना है।