आसुस आज ताइपेई में होने वाले ज़ेनवोल्यूशन इवेंट में ज़ेनफोन 3 के अगली जेनरेशन के 3 स्मार्टफोन पेश कर सकती है। कंपनी ने पिछले महीने ही इस इवेंट के लिए इनवाइट भेजने शुरू कर दिए थे।
नए ज़ेनफोन 3 स्मार्टफोन के बारे में आधिकारिक तौर पर बहुत ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है। इन फोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट,
फिंगरप्रिंट सेंसर और मेटल फ्रेम से लैस हो सकते हैं।
इससे पहले इसी महीने एक
बेंचमार्क लिस्टिंग में एक ज़ेनफोन 3 मॉडल (कोडनेम- ज़ेड106डी) के स्पेसिफिकेशन का खुलासा हुआ था। इस फोन में क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम है। इस स्मार्टफोन के एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलने की उम्मीद है। फोन में फुल-एचडी डिस्प्ले और एक 23 मेगापिक्सल रियर कैमरे के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा हो सकता है।
इसके अलावा, जनवरी में हुई एक दूसरी बेंचमार्क वेबसाइट पर इन फोन को ज़ेड10डीडी और ज़ेड012डी नाम से लिस्ट किया गया था। ज़ेड10डीडी में 5.9 इंच एचडी डिस्प्ले, 12 मेगापिक्सल रियर कैमरा, 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा, 3 जीबी रैम, ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 615 प्रोसेसर और 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज हो सकती है। वहीं ज़ेड012डी में 5.5 इंच फुल-एचडी डिस्प्ले, हेक्सा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 650 प्रोसेसर, 3 जीबी रैम और 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज हो सकती है।
आसुस ज़ेनफोन 3 को लेकर पिछले महीने हुए एक
लीक में पता चला था कि इन फोन में फ्रंट और बैक पैनल पर 2.5डी ग्लास होगा। इसके अलावा यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, फिंगरप्रिंट सेंसर, लेज़र ऑटोफोकस, फ्रंट और रियर एलईडी फ्लैश मॉड्यूल की पुष्टि हुई है रियर पैनल पर मौजूद कैमरा आयताकर डिजाइन वाला है, ना कि सर्कुलर डिजाइन वाला। यह व्हाइट, ब्लैक और गोल्ड कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा। आसुस ज़ेनफोन 3 डीलक्स के बारे में बताया गया है कि यह है तो ज़ेनफोन 3 जैसा लेकिन यह मेटल का बना होगा। ज़ेनफोन 3 डीलक्स के फ्रंट पैनल पर एक फिज़िकल होम बटन दिया गया है जो डिस्प्ले के नीचे मौजूद है। इसके दोनों तरफ दो केपिसिटिव बटन हैं। इसके अलावा दोनों हैंडसेट के बारे में कोई और खुलासा नहीं किया गया है।
ज्ञात हो कि आसुस ने ताइपे में लॉन्च इवेंट के लिए हमारे संवाददाता के फ्लाइट और होटल का ख़र्च उठाया है।