आसुस ज़ेनफोन 3 स्मार्टफोन के बारे में सबसे पहले पिछले साल अक्टूबर महीने में तब पता चला जब कंपनी के सीईओ ने इसमें यूएसबी टाइप सी पोर्ट होने की पुष्टि की। फिर जानकारी सामने आई कि यह स्मार्टफोन फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस होगा। इसके बाद हैंडसेट बेंचमार्क साइट पर लिस्ट भी किया गया। अब ज़ेनफोन 3 और ज़ेनफोन 3 डिलक्स की तस्वीरें और स्पेसिफिकेशन का खुलासा रेड डॉट डिजाइन वेबसाइट द्वारा किया गया है।
जानकारी सामने आई है कि आसुस ज़ेनफोन 3 में फ्रंट और बैक पैनल पर 2.5डी ग्लास होगा। इसके अलावा यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, फिंगरप्रिंट सेंसर, लेज़र ऑटोफोकस, फ्रंट और रियर एलईडी फ्लैश मॉड्यूल की पुष्टि हुई है।
रियर पैनल पर मौजूद कैमरा आयताकर डिजाइन वाला है, ना कि सर्कुलर डिजाइन वाला। यह व्हाइट, ब्लैक और गोल्ड कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा।
आसुस ज़ेनफोन 3 डिलक्स के बारे में बताया गया है कि यह है तो ज़ेनफोन 3 जैसा लेकिन यह मेटल का बना होगा। ज़ेनफोन 3 डिलक्स के फ्रंट पैनल पर एक फिज़िकल होम बटन दिया गया है जो डिस्प्ले के नीचे मौजूद है। इसके दोनों तरफ दो केपिसिटिव बटन हैं। इसके अलावा दोनों हैंडसेट के बारे में कोई और खुलासा नहीं किया गया है।
यह देखते हुए ज़ेनफोन और ज़ेनफोन 2 सीरीज के हैंडसेट को क्रमशः 2014 और 2015 की पहली छमाही में लॉन्च किए गए थे. हम उम्मीद कर सकते हैं कि ज़ेनफोन 3 सीरीज के डिवाइस 2016 की पहली छमाही में पेश किए जाएंगे।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।