आसुस द्वारा 31 मई को होने वाले
कम्प्यूटेक्स लॉन्च इवेंट में अपनी ज़ेनफोन सीरीज के थर्डे जेनरेशन स्मार्टफोन लॉन्च करने की खबरें हैं। लेकिन लॉन्च इवेंट से पहले आसुस के सीईओ जेरी शन ने आने वाले ज़ेनफोन 3 स्मार्टफोन को लेकर कुछ जानकारी साझा की है। उनके मुताबिक ये ज़ेनफोन 3 सीरीज जून में लॉन्च होगी और इसे मिड-रेंज सेगमेंट के यूजर के लिए बनाया जाएगा।
शेन ने आगे बताया, इस साल लॉन्च होने वाले 90 प्रतिशत ज़ेनफोन 3 स्मार्टफोन में क्वालकॉम प्रोसेसर जबकि 10 प्रतिशत डिवाइस में मीडियाटेक प्रोसेसर होगा। उन्होनें दावा किया कि ज़ेनफोन 3 डिवाइस अगस्त में 6 देशों में उपलब्ध होंगे।
इसके साथ ही शेन ने ज़ेनफोन 3 रेंज के एक मैक्स मॉडल का खुलासा भी किया। उन्होंने बताया कि ज़ेनफोन 3 मैक्स ज़ेनफोन 3 शिपमेंट के करीब दो-तिहाई हिस्से को कवर करेगा। इसके अलावा शेन ने ज़ेनफोन 3 के दूसरे वेरिएंट ज़ेनफोन 3 डीलक्स और ज़ेनफोन 3 को लेकर भी जानकारी साझा की।
कड़ी प्रतिदवंदिता के बारे में बात करते हुए शेन ने
डिजिटाइम्स को बताया कि आसुस की टक्कर चीनी बाजार में हुवावे और ओप्पो से होगी। इस वेबसाइट के मुताबिक, दक्षिणपूर्व एशिया,, ब्राज़ील, रूस और यूरोप में 2016 की पहली तिमाही में अच्छी बिक्री के चलते आसुस के स्मार्टफोन रेवेन्यू में 40 प्रतिशत वृद्धि देखने को मिली।
इससे पहले, ज़ेनफोन 3 स्मार्टफोन ज़ेड010डीडी और ज़ेड012डी कोडनेम से जनवरी में एक बेंचमार्क वेबसाइट पर लिस्ट हुए थे। ज़ेडफोन010डीडी में 5.9 इंच एचडी डिस्प्ले, 12 मेगापिक्सल कैमरा, ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, 3 जीबी रैम और 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज होने का खुलासा हुआ था। वहीं ज़ेड012डी में 5.5 इंच फुल एचडी डिस्प्ले, हेक्सा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 650 प्रोसेसर, 3 जीबी रैम और 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज होने की बात सामने आई थी। कथित ज़ेनफोन 3 और ज़ेनफोन 3 डीलक्स की कुछ
तस्वीरें भी लीक हुई थीं जिनसे इन हैंडसेट के डिजाइन का खुलासा हुआ था।