आसुस ने अपने ज़ेनफोन 2 डिलक्स स्पेशल एडिशन का नया वेरिएंट पेश किया है जो इंटल ज़ेड3590 प्रोसेसर से लैस है। आसुस ज़ेनफोन 2 डिलक्स के नए वेरिएंट को कंपनी की
ग्लोबल वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। फिलहाल, इस हैंडसेट की कीमत और उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।
याद दिला दें कि आसुस ने पिछले साल ब्राज़ील में अपने
ज़ेनफोन 2 डिलक्स स्पेशल एडिशन को लॉन्च किया था। उस दौरान जो मॉडल पेश किया गया था वह 2.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर इंटल एटम ज़ेड3580 प्रोसेसर के साथ आता है। नए ज़ेनफोन 2 डिलक्स स्पेशल एडिशन में 2.5 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर इंटल एटम ज़ेड3590 प्रोसेसर दिया गया है। हैंडसेट की इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी है और यह 4 जीबी के एलपीडीडीआर3 रैम के साथ आएगा। इसमें 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट भी मौजूद है।
आसुस ज़ेनफोन 2 डिलक्स के स्पेशल एडिशन की एक और अहम खासियत स्वेपेबल कवर हैं। यह ड्रिफ्ट सिल्वर और मॉडिश कार्बन नाइट कलर में उपलब्ध है। ज़ेनफोन 2 डिलक्स स्पेशल एडिशन में आसफाल्ट 8 गेम पहले से इंस्टॉल होगा। इसके साथ यूज़र को 24000 सिक्के मुफ्त मिलेंगे।
यह डुअल-माइक्रो सिम को सपोर्ट करता है। यह 4जी एलटीई फ़ीचर के साथ आता है और इसमें भारत में इस्तेमाल किए जा रहे 4जी एलटीई बैंड के लिए सपोर्ट मौजूद है। एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप पर चलने वाले ज़ेनफोन 2 डिलक्स स्पेशल एडिशन में ज़ेनयूआई भी होगा। इसमें 5.5 इंच का फुल-एचडी (1080x1920 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है जिसपर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन दी गई है। इसमें रियल टोन फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर ऑटोफोकस कैमरा दिया गया है। इसमें 5 मेगापिक्सल का फिक्स्ड फोकस फ्रंट कैमरा भी है। हैंडसेट को पावर देने का काम करेगी 3000 एमएएच की बैटरी। इसका डाइमेंशन 152.5x77.2x10.9 मिलीमीटर है और वज़न 170 ग्राम।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें
ये भी पढ़े: