Asus ROG Phone 2 Price: असूस रोग फोन 2 को चीन में लॉन्च कर दिया गया है, साथ ही कंपनी ने अपने इस लेटेस्ट Gaming Smartphone की कीमत से भी पर्दा उठ दिया है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि असूस रोग फोन 2 के कुल छह वेरिएंट उतारे गए हैं। इनमें से चार वेरिएंट चीनी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म JD.com पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हैं। असूस रोग फोन 2 पहला ऐसा स्मार्टफोन है जो स्नैपड्रैगन 855 प्लस प्रोसेसर से लैस है। असूस रोग फोन की तुलना में असूस रोग फोन 2 में पावरफुल कैमरा हार्डवेयर, बड़ी बैटरी और सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। रोग फोन 2 में डीटीएस: एक्स अल्ट्रा सपोर्ट के साथ डुअल फ्रंट स्टीरियो स्पीकर्स हैं, एमोलेड स्क्रीन और सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Asus ROG Phone 2 की कीमत, उपलब्धता
असूस रोग फोन 2 के कुल 6 वेरिएंट उतारे गए हैं और इनमें से चार वेरिएंट JD.com पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध भी करा दिए गए हैं। हैंडसेट की बिक्री 31 जुलाई से शुरू होगी। असूस रोग फोन 2 के बेस वेरिएंट (टेनसेंट डेप्थ कस्टमाइजेशन) में 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज है और इस वेरिएंट की
कीमत 3,499 चीनी युआन (लगभग 35,000 रुपये) है। दूसरा वेरिएंट (एन्जॉय पीस इन बीजिंग) भी समान रैम और स्टोरेज से लैस है लेकिन इसका
दाम 3,699 चीनी युआन (लगभग 37,000 रुपये) है।
रोग फोन 2 के क्लासिक वर्जन में 12 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज है और इस मॉडल की
कीमत 5,999 चीनी युआन (लगभग 60,000 रुपये) है। जबकि एन्जॉय पीस इन बीजिंग वर्जन में भी समान रैम और स्टोरेज है लेकिन इसकी
कीमत 6,199 चीनी युआन (लगभग 62,000 रुपये) है।
चीन की माइक्रोब्लॉगिंग साइट
वीबो पर पोस्ट के अनुसार, कंपनी ने लेटेस्ट गेमिंग स्मार्टफोन के दो अतिरिक्त वेरिएंट भी उतारे हैं। Zhizun वर्जन की कीमत 7,999 चीनी युआन (लगभग 80,000 रुपये) और रोग फोन 2 ( एसपोर्ट्स आर्मर वर्जन) की कीमत 12,999 चीनी युआन (लगभग 1,30,000 रुपये) है। हालांकि, कंपनी ने अभी इस बात की जानकारी नहीं दी है कि रोग फोन 2 को चीन के बाहर अन्य मार्केट में कब उतारा जाएगा। लेकिन एक
रिपोर्ट में कहा गया था कि गेमिंग स्मार्टफोन का ग्लोबल लॉन्च सितंबर में आयोजित हो सकता है।
Asus ROG Phone 2 specifications
असूस फोन एंड्रॉयड पाई पर आधारित रोग यूआई पर चलता है, लेकिन रिपोर्ट में कहा गया है कि यूज़र को स्टॉक एंड्रॉयड पर स्विच करने का भी विकल्प मिलता। 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 1ms रिस्पॉन्स टाइम और 10-बिट एचडीआर सपोर्ट के साथ इसमें 6.59 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले है। पैनल का कॉन्ट्रास्ट रेशियो 100,000:1 है और यह गोरिल्ला ग्लास 6 से प्रोटेक्टेड है।
कंपनी ने द वर्ज को बताया कि डिस्प्ले 240 हर्ट्ज़ सैंपलिंग रेट से लैस है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए इसमें 2.9 गीगाहर्ट्ज़ स्नैपड्रैगन 855 प्लस प्रोसेसर के साथ 12 जीबी तक रैम और 512 जीबी तक यूएफएस 3.0 इंटरनल स्टोरेज है। फोन के दो स्टोरेज वेरिएंट हैं- 128 जीबी और दूसरा 512 जीबी। रोग फोन 2 में डीटीएस: एक्स अल्ट्रा सपोर्ट के साथ डुअल फ्रंट स्टीरियो स्पीकर्स हैं।
रोग फोन 2 के कैमरा में भी इंप्रूवमेंट किया गया है, 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 13 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर वाइड-एंगल कैमरा के साथ। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, वाई-फाई डायरेक्ट, एनएफसी, 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक शामिल है।
एक्सेलेरोमीटर, कंपास, प्रॉक्सिमिटी सेंसरस हॉल सेंसर, एंबियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप सेंसर, अल्ट्रासोनिक सेंसर और सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। रोग फोन 2 की तरह रोग फोन 2 में भी निचले हिस्से में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट को जगह मिली है। असूस रोग फोन 2 में जान फूंकने के लिए 6,000 एमएएच की बैटरी है जो क्विक चार्ज 4.0 फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस है। फोन की लंबाई-चौड़ाई की बात करें तो 170.99x77.6x9.78 मिलीमीटर और वज़न 240 ग्राम है।