ताइवान की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी आसुस ने अपना स्मार्टफोन लाइव स्मार्टफोन ब्राज़ील में लॉन्च किया है। इस हैंडसेट की कीमत 210 डॉलर (करीब 14,000 रुपये) है। डुअल सिम आसुस लाइव स्मार्टफोन को फिलहाल दूसरे मार्केट के लिए नहीं पेश किया गया है।
आसुस लाइव स्मार्टफोन का मॉडल नंबर G500TG है। इसके स्पेसिफिकेशन देखकर यही कहा जा सकता है कि यह थोड़े कमज़ोर स्पेसिफिकेशन वाला हैंडसेट है। एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलने वाले इस स्मार्टफोन में 5 इंच का एचडी (720x1280 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन डिस्प्ले है। इसमें 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6580 प्रोसेसर और 2 जीबी रैम का इस्तेमाल किया गया है।
इस 3जी स्मार्टफोन की इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है जिसे 64 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। इसमें 8 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरे के साथ 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। हैंडसेट में 2070 एमएएच की बैटरी है। आसुस लाइव खरीदने वाले यूज़र को 2 साल के लिए 100 जीबी की गूगल ड्राइव स्टोरेज मुफ्त मिलेगी। इसके अलावा 5 जीबी की आसुस वेबस्टोरेज भी मुफ्त दी जाएगी।
यह हैंडसेट ब्लू, मेजेंटा और यलो कलर में उपलब्ध है। इसका डाइमेंशन 144.5x71x9.98 मिलीमीटर है और वज़न 140 ग्राम। कनेक्टिविटी की बात की जाए तो इसमें 3जी, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, यूएसबी 2.0, ब्लूटूथ वी4.0, एफएम रेडियो और जीपीएस कनेक्टिविटी फ़ीचर मौजूद हैं।
आसुस जल्द ही भारत में अपना ज़ेनफोन ज़ूम स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप पर आधारित ज़ेनयूआई पर चलने वाले ज़ेनफोन ज़ूम में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। रियर कैमरा एफ/2.7 से एफ/4.8 एपरचर, ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन, लेज़र ऑटो-फोकस और डुअल-कलर रियल टोन फ्लैश से लैस है। कंपनी का दावा है कि 11.95 मिलीमीटर मोटाई वालाज़ेनफोन ज़ूम स्मार्टफोन 3एक्स ऑप्टिकल ज़ूम से लैस दुनिया का सबसे पतला हैंडसेट है। इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है। ज़ेनफोन 2 सीरीज के अन्य स्मार्टफोन की तरह ज़ूम में भी 4 जीबी का रैम दिया गया है। ज़ेनफोन ज़ूम की इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है और इसमें माइक्रोएसडी कार्ड (128 जीबी तक) के लिए सपोर्ट मौजूद है। इसमें 5.5 इंच का फुल-एचडी (1080x1920 पिक्सल) डिस्प्ले है और इसपर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 4 प्रोटेक्शन दिया गया है। हैंडसेट जीपीआरएस/ एज, ब्लूटूथ, 3जी, 4जी, वाई-फाई और माइक्रो-यूएसबी कनेक्टिविटी फ़ीचर के साथ आएगा।