ऐप्पल आईफोन के डिजाइन को लेकर समय-समय पर रिपोर्ट आती रहती हैं। अब एक नई खबर में जानकारी मिली है कि ऐप्पल ने आईफोन के डिजाइन में बदलाव करने के लिए तय की गई समयसीमा को बदल दिया है। नई जानकारी के मुताबिक, अब कंपनी हर तीन साल पर ऐप्पल आईफोन के डिजाइन में बड़ा बदलाव कर सकती है। पहले के दो साल की जगह कंपनी अब आईफोन में बड़े बदलाव लाने के लिए तीन साल तक इंतज़ार करेगी।
प्रोडक्ट रिफ्रेश सायकल में इस बदलाव की वजह बाजार की धीमी रफ्तार और स्मार्टफोन फंक्शन में नए इनोवेशन के कम होने को माना जा रहा है।
शायद यही वजह है कि आईफोन 7 के लीक की खबरों में डिजाइन में बहुत कम बदलाव की बात सामने आई है (सिवाय एंटीना बैंड की जगह बदलने के)। इससे पहले, ऐप्पल अपने 'एस' मॉडल में खासा बदलाव करती रही है। आईफोन 6 के साथ हमने पूरी तरह से एक बदला हुआ ऐप्पल स्मार्टफोन देखा था। आईफोन 6एस में डिजाइन में कोई बदलाव ना करते हुए हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर अपग्रेड किए गए थे। यूजर को आईफोन 7 के आने के साथ पूरी तरह से नए डिजाइन वाला स्मार्टफोन मिलने की उम्मीद थी।
बहरहाल, Nikkei.com की
रिपोर्ट के अनुसार, आईफोन के डिजाइन में बड़ा बदलाव 2017 में लॉन्च होने वाले फोन में देखा जाएगा। इससे पहले खबर आई थी कि 2017 में रिलीज होने वाले स्मार्टफोन के आईफोन 7एस की जगह आईफोन 8 नाम से पेश किया जाएगा। इस रिपोर्ट में पुष्टि की गई है कि इस आईफोन में कैमरा और बैटरी क्षमता अपग्रेडेड होगी। इसके अलावा यह रिपोर्ट उन खबरों से भी मिलती है जिनमें आईफोन 7 के वाटर रेजिस्टेंट होने व 3.5 एमएम ऑडियो जैक के बिना आने की बात कही गई थी। इसके अलावा इस रिपोर्ट से एक तीसरे कथित हाई-एंड वेरिएंट (जिसमें करेक्शन फंक्शन के जरिए यूजर को बेहतर क्वालिटी की तस्वीरें मिलेंगी) संकेत मिलते हैं।
हालांकि अभी इन सभी खबरों की सच्चाई सामने आना बाकी है। अभी तक आईफोन 7 में एक ए10 प्रोसेसर, डुअल कैमरा सेटअप और 3 जीबी रैम की जानकारी मिली है। इसके अलावा कंपनी 16 जीबी बेस वेरिएंट की जगह
32 जीबी बेस वेरिएंट पेश कर सकती है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।