अमेरिकी डिवाइसेज मेकर Apple की iPhone 16 सीरीज इस वर्ष की दूसरी छमाही में लॉन्च की जा सकती है। इस स्मार्टफोन सीरीज के iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max में अधिक हीटिंग की समस्या से निपटने के लिए कंपनी Graphene मैटीरियल का इस्तेमाल कर सकती है।
कंपनी ने आईफोन 15 सीरीज के महंगे मॉडल्स में टाइटेनियम फ्रेम का इस्तेमाल किया था, जिसकी थर्मल कंडक्टिविटी स्टेनलेस स्टील से कम होती है। इसके बाद iOS 17 अपडेट के साथ इन स्मार्टफोन्स में हीटिंग की समस्या कुछ कम हुई है। PhoneArena की रिपोर्ट के अनुसार,
एपल की iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max में ग्रेफाइट पैड्स के बजाय ग्रेफीन शीट का इस्तेमाल करने की योजना है। इस मैटीरियल से चिप से निकलने वाली हीट को दूर करने और स्मार्टफोन के टेम्परेचर को घटाने में आसानी होगी। एपल की नई आईफोन सीरीज के बारे में आगामी महीनों में अधिक जानकारी मिल सकती है।
हाल ही में एपल ने
आईफोन की सेल्स में गिरावट का पूर्वानुमान दिया है। कंपनी की ओर से दिया गया कुल रेवेन्यू का पूर्वानुमान वॉल स्ट्रीट के अनुमान से कम है। एपल को चीन में बिजनेस में गिरावट से बड़ा झटका लग सकता है। कंपनी के सेल्स में गिरावट होने की आशंका जताने के बाद इसके शेयर प्राइस में कमी हुई थी। इससे पहले कुछ एनालिस्ट्स ने कहा था कि कई एशियाई देशों में एपल के प्रीमियम स्मार्टफोन्स की डिमांड पर असर पड़ रहा है क्योंकि कस्टमर्स की फोल्डेबल स्मार्टफोन्स में दिलचस्पी बढ़ी है। कंपनी को चीन में Huawei जैसे स्मार्टफोन मेकर्स से कड़ी टक्कर मिल रही है। एपल के चीफ Tim Cook ने Reuters को एक इंटरव्यू में बताया था, "चीन बहुत कॉम्पिटिटिव स्मार्टफोन मार्केट है।" उनका कहना था कि करेंसी एक्सचेंज रेट को शामिल करने पर आईफोन की सेल्स में कुछ कमी हुई है। कंपनी ने बताया था कि दिसंबर तिमाही में चीन में उसकी सेल्स लगभग 20.82 अरब डॉलर की थी। एनालिस्ट्स ने इसके लिए लगभग 23.53 अरब डॉलर का अनुमान दिया था।
हाल ही में TF Securities International के एनालिस्ट, Ming-Chi Kuo ने Medium पर एक पोस्ट में कहा था कि पिछले वर्ष लॉन्च हुई कंपनी की iPhone 15 सीरीज और आगामी iPhone 16 सीरीज की शिपमेंट्स में गिरावट हो सकती है। एपल के स्मार्टफोन्स की चीन में डिमांड घट रही है।