अमेरिकी डिवाइसेज मेकर Apple ने हाल ही में लॉन्च की गई iPhone 15 सीरीज के प्रो मॉडल्स में एक नया एक्शन बटन दिया था। इस बटन से आईफोन पर रिंगर सेटिंग्स को बदलने के साथ ही फ्लैशलाइट और कैमरा को ऑन किया जा सकता है। इसके साथ ही यह शॉर्टकट्स ऐप के साथ भी पेयर कर सकता है। एपल की योजना अगले वर्ष पेश की जाने वाली आईफोन 16 सीरीज के डिजाइन में कुछ बदलाव करने की है। इनमें से एक आईफोन प्रो में वीडियो लेने के लिए कैप्चर बटन हो सकता है।
Bloomberg की
रिपोर्ट में बताया गया है कि आईफोन 16 सीरीज के iPhone 16 और iPhone 16 Plus में नया एक्शन बटन दिया जाएगा। यह बटन आईफोन 15 प्रो मॉडल में है। इसके साथ ही इस रिपोर्ट में कहा गया है कि एपल की अगली आईफोन सीरीज के आईफोन 16 प्रो और प्रो मैक्स में बड़ा डिस्प्ले हो सकता है। कंपनी ने iPhone 15 Pro और Pro Max में क्रमशः 6.1 इंच और 6.7 इंच सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले दिए हैं। iPhone 16 Pro और Pro Max में 3 nm प्रोसेस पर बेस्ड A18 बायोनिक चिप हो सकता है, जबकि iPhone 16 और iPhone 16 Plus में A17 चिप दिया जा सकता है।
एपल के नई
आईफोन सीरीज में Snapdragon X70 मॉडेम को बरकरार रखने की संभावना है। भारत में Apple के एक्सक्लूसिव रिटेल स्टोर Imagine पर iPhone 14, iPhone 15, iPhone 15 Plus और iPhone 15 Pro पर डिस्काउंट की पेशकश की जा रही है। Imagine ने इन स्मार्टफोन्स पर डिस्काउंट के लिए HDFC Bank के साथ टाई-अप किया है। iPhone 15 को Imagine के स्टोर पर 77,503 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस स्मार्टफोन का वास्तविक प्राइस 79,900 रुपये का है।
एपल के iPhone 15 Plus को 89,900 रुपये के शुरुआती लॉन्च प्राइस के बजाय 87,203 रुपये में खरीदने का मौका है। HDFC Bank के कार्ड के जरिए इसे खरीदने पर प्राइस और घटकर 82,203 रुपये हो जाएगा। इस सीरीज के प्रीमियम स्मार्टफोन iPhone 15 Pro को 1,39,900 रुपये के वास्तविक प्राइस की तुलना में 1,34,900 रुपये में खरीदा जा सकता है। HDFC Bank के कार्ड से इसे खरीदने पर 4,000 रुपये तक का कैशबैक मिल सकता है। आईफोन 15 सीरीज के सबसे महंगे स्मार्टफोन iPhone 15 Pro Max के 1,59,900 रुपये के लॉन्च प्राइस में कोई बदलाव नहीं है। हालांकि, बैंक ऑफर के साथ इस पर 4,000 रुपये तक डिस्काउंट है।