अमेरिकी डिवाइसेज मेकर Apple की iPhone की सेल्स में बड़ी गिरावट हो सकती है। कंपनी की ओर से गुरुवार को तिमाही नतीजे की जानकारी दी जाएगी। एपल के रेवेन्यू में भारी गिरावट होने की आशंका है। पिछले कुछ महीनों में कंपनी का शेयर काफी टूटा है। इसके पीछे चीन जैसे बड़े मार्केट में आईफन की डिमांड घटना और Huawei की ओर से कड़ी टक्कर मिलना बड़े कारण हैं।
इस वर्ष
एपल के शेयर में 10 प्रतिशत से अधिक की गिरावट हुई है। कंपनी के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) सर्विसेज शुरू करने में देरी का भी इसके शेयर पर असर पड़ा है। एनालिस्ट्स का अनुमान है मौजूदा वर्ष की पहली तिमाही में आईफोन की सेल्स में 10 प्रतिशत से अधिक की कमी हो सकती है। एपल के कुल रेवेन्यू में पांच प्रतिशत से अधिक की गिरावट होने की आशंका है। इस वर्ष की शुरुआत में एपल ने दुनिया की सबसे वैल्यूएबल कंपनी की अपनी पोजिशन गंवा दी थी। बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनियों में शामिल Microsoft का मार्केट कैपिटलाइजेशन इससे अधिक हो गया था।
आईफोन में AI फीचर्स को जोड़ने के लिए एपल की Google और OpenAI जैसी कंपनियों के साथ बातचीत हो रही है। कंपनी को मिक्स्ड रिएलिटी हेडसेट विजन प्रो की डिमांड में कमी से भी झटका लगा है। विजन प्रो को इस वर्ष फरवरी में लॉन्च किया गया था। यह केवल अमेरिका में उपलब्ध है। कंपनी की इसे जल्द अन्य इंटरनेशनल मार्केट्स में पेश करने की योजना है। हाल ही में एपल के CEO, Tim Cook ने बताया था कि इस वर्ष चीन में विजन प्रो को उपलब्ध कराया जाएगा।
Bloomberg के एनालिस्ट, Mark Gurman ने पावर ऑन न्यूजलेटर में बताया है कि एपल की विजन प्रो के लिए अगले दो वर्षों की योजना में इसका अगला वर्जन लाने की जानकारी नहीं है। हाल ही में Apple को ट्रैक करने वाले एनालिस्ट Ming Chi Kuo ने भी कहा था कि विजन प्रो 2 की मैन्युफैक्चरिंग 2027 से पहले शुरू नहीं होगी। ऐसी रिपोर्ट है कि
कंपनी ने विजन प्रो के लिए ऑर्डर्स को भी घटाया है। एपल को Vision Pro की कम यूनिट्स बिकने का अनुमान है क्योंकि इसकी डिमांड घटी है। कंपनी का पूर्वानुमान था कि इसकी आठ लाख तक यूनिट्स बिक सकती हैं। यह अनुमान घटकर 4,00,000 से 4,50,000 यूनिट्स का हो गया है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2025 पेज पर देखें
ये भी पढ़े:
Smartphone,
Demand,
Vision Pro,
Apple,
Market,
Profit,
Apps,
Software,
Manufacturing,
IPhone,
Sales,
Huawei,
AI,
China,
Prices