दिग्गज टेक कंपनी ऐपल (Apple) के बॉस टिम कुक की सैलरी कितनी होगी? आप सिर्फ अंदाजा ही लगा सकते हैं। फैक्ट यह है कि साल 2021 में ऐपल के बॉस टिम कुक की सैलरी कंपनी के औसत कर्मचारी की सैलरी का 1,447 गुना थी। रॉयटर्स के मुताबिक, एक फाइलिंग से पता चला है कि टिम कुक ने साल 2021 में कुल 100 मिलियन डॉलर (लगभग 742.31 करोड़ रुपये) कमाए हैं। ऐपल के मुताबिक, साल 2021 में कर्मचारियों का औसत वेतन 68,254 डॉलर (लगभग 50.66 लाख रुपये) था। रॉयटर्स के मुताबिक, साल 2020 में ऐपल कर्मचारियों का औसत वेतन 57,783 डॉलर (लगभग 42.89 लाख रुपये) था और टिम कुक की सैलरी के मुकाबले पे रेश्यो 256 गुना था।
बीते दो साल में स्ट्रांग डिमांग से iPhone मेकर को काफी फायदा हुआ है। वित्तीय वर्ष 2021 में Apple का राजस्व 30 फीसदी से अधिक बढ़कर 365.82 बिलियन डॉलर (लगभग 27,15,521 करोड़ रुपये) हो गया। मार्केट कैपिटलाइजेशन में इस साल कंपनी के शेयरों ने 3 ट्रिलियन डॉलर (लगभग 2,22,69,270 करोड़ रुपये) के आंकड़े को पार कर लिया है।
खास बात यह है कि टिम कुक की सैलरी 3 मिलियन डॉलर (लगभग 22.26 करोड़ रुपये) ही है। इस साल उन्हें स्टॉक अवार्ड्स में 82.3 मिलियन डॉलर (लगभग 610.92 करोड़ रुपये) दिए गए। इसके अलावा कंपनी के लक्ष्यों को पूरा करने के लिए टिम कुक को 12 मिलियन डॉलर (लगभग 89.07 करोड़ रुपये) दिए गए। 1.4 मिलियन डॉलर (लगभग 10.39 करोड़ रुपये) उन्हें हवाई यात्रा के लिए दिए गए। कुल मिलाकर टिम कुक ने 98.7 मिलियन डॉलर (लगभग 732.65 करोड़ रुपये) कमाए। जबकि साल 2020 में उनकी कमाई 14.8 मिलियन डॉलर (लगभग 109.86 करोड़ रुपये) हुई थी।
टिम कुक ने अगस्त 2011 में कंपनी की कमान संभाली थी। इससे पहले स्टीव जॉब्स को दुनिया ऐपल के प्रमुख के रूप में जानती थी। टिम कुक के पद संभालने के बाद से कंपनी का स्टॉक 1000 प्रतिशत से अधिक बढ़ गया है। सितंबर में टिम कुक को लॉन्ग टर्म इक्विटी प्लान के हिस्से के रूप में 33,987 स्टॉक यूनिट्स मिली थीं। साल 2023 में उन्हें और यूनिट्स मिलेंगी। साल 2015 में टिम कुक ने फॉर्च्यून मैगजीन को बताया था कि उनकी योजना अपने पैसे को दान में देने की है।