पिछले महीने गूगल की डेवलेपर कॉन्फ्रेंस गूगल आईओ 2016 के दौरान कंपनी ने अपने एंड्रॉयड फैंस से नए
एंड्रॉयड का नाम सुझाने को कहा था। नए मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड एन के नाम के लिए एंटरटेनमेंट के इरादे से गूगल ने यूजर से नाम पूछने की मुहिम चलाई थी।
इस कॉन्टेस्ट को 8 जून को खत्म होना था और अब यह तारीख आकर जा भी चुकी है। गूगल ने ट्विटर पर कहा है कि, ''जल्द ही एंड्रॉयड एन के नाम का खुलासा किया जाएगा। आपके सुझावों के लिए धन्यवाद''। एंड्रॉयड एन का नाम किसी फैन का सुझाया नाम भी हो सकता है और नहीं भी। इसके अलावा गूगल ने 1 अप्रैल को एक वीडियो भी जारी किया था जिसमें लोगों से एंड्रॉयड एन का पसंदीदा नाम सुझाने को कहा था।
सबसे पहले इस साल लॉन्च होने वाले नेक्सस डिवाइस में एंड्रॉयड एन रिलीज किया जाएगा। इसके बाद अगले दो से छह सप्ताह में दूसरे डिवाइस भी एंड्रॉयड एन सपोर्ट के साथ आना शुरू हो जाएंगे।
फिलहाल, कुछ डिवाइस के लिए एंड्रॉयड 'डेवलेपर प्रिव्यू' का नया वर्जन उपलब्ध है। एंड्रॉयड एन के बहुत सारे नए सुधार के साथ आने की उम्मीद है। एंड्रॉयड एन के साथ बेहतर मल्टी-टास्किंग, कई अपडेट और
सभी इंस्टेंट ऐप के जबरदस्त फीचर के साथ आने की उम्मीद है।
गूगल ने पिछले महीने गूगल आईओ में एंड्रॉयड एन डेवलेपमेंट के अलावा कई सारे दूसरे ऐलान भी किए थे। इनमें गूगल होम, एक नया वीआर फ्रेमवर्क डेड्रीम और दो नए मैसेजिंग ऐप
एलो और डुओ शामिल हैं।