सैमसंग गैलेक्सी नोट 8 का वीडियो टीज़र जारी, स्पेसिफिकेशन फिर लीक

सैमसंग ने अपने आने वाले गैलेक्सी नोट 8 स्मार्टफोन के लिए आधिकारिक टीज़र वीडियो जारी कर दिया है। Samsung Galaxy Note 8 स्मार्टफोन को 23 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा। इसके अलावा, हैंडसेट के स्पेसिफिकेशन भी इंटरनेट पर लीक हो गए हैं और फोन को अंतुतू और जीएफएक्सबेंच पर भी लिस्ट किया जा चुका है।

सैमसंग गैलेक्सी नोट 8 का वीडियो टीज़र जारी, स्पेसिफिकेशन फिर लीक
ख़ास बातें
  • सैमसंग गैलेक्सी नोट 8 को 23 अगस्त को लॉन्च किया जाना है
  • इस फोन में डुअल कैमरा सेटअप होने की उम्मीद है
  • फोन के स्पेसिफिकेशन एक बार फिर लीक हुए हैं
विज्ञापन
सैमसंग ने अपने आने वाले गैलेक्सी नोट 8 स्मार्टफोन के लिए आधिकारिक टीज़र वीडियो जारी कर दिया है। Samsung Galaxy Note 8 स्मार्टफोन को 23 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा। इसके अलावा, हैंडसेट के स्पेसिफिकेशन भी इंटरनेट पर लीक हो गए हैं और फोन को अंतुतू और जीएफएक्सबेंच पर भी लिस्ट किया जा चुका है। ख़ास बात है कि, फोन में डुअल कैमरा सेटअप होने के बारे में विरोधाभासी ख़बरें हैं और उम्मीद है कि आने वाले गैलेक्सी नोट 8 के साथ कंपनी अपने डिवाइस में डुअल कैमरा फ़ीचर की शुरुआत होगी।

सबसे पहले बात आधिकारिक टीज़र की, जहां वीडियो से गैलेक्सी नोट 8 के बारे में बहुत ज़्यादा जानकारी नहीं मिलती। लेकिन संकेत मिलते हैं कि स्मार्टफोन, मौज़ूदा गैलेक्सी एस फ्लैगशिप वेरिएंट से ज़्यादा बड़ी होगा। इसमें एस8 जैसा डिज़ाइन होगा लेकिन यह एक एस पेन स्टायलस के साथ आएगा। टीज़र वीडियो में अपबीट म्यूज़िक और उत्साहवर्धक शब्दों के इस्तेमाल से संकेत मिलते हैं कि कंपनी, गैलेक्सी नोट 7 में हुए विस्फोट विवाद के बाद आर्थिक नुकसान और बिगड़ी छवि को पीछे छोड़ आगे बढ़ने के लिए तैयार है।

लीक की बात करें तो, ETNews की एक रिपोर्ट से पता चलता है कि गैलेक्सी नोट 8 में डुअल पिक्सल ऑटोफोकस के साथ एक 12 मेगापिक्सल सेंसर और एक 13 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस होगा। दोनों सेंसर में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (ओआईएस) और 2एक्स ऑप्टिकल ज़ूम होने की उम्मीद है। गौर करने वाली बात है कि, इससे पहले आई एक रिपोर्ट में कहा गया था कि इस स्मार्टफोन में 3एक्स ऑप्टिकल ज़ूम तक का विकल्प मिलेगा। रिपोर्ट से पता चलता है कि सैमसंग अपने मिड-एंड हैंडसेट (2018 में लॉन्च होने वाली अगली गैलेक्सी ए-सीरीज़ के स्मार्टफोन) के साथ-साथ दोनों फ्लैगशिप स्मार्टफोन में सिंगल रियर कैमरा यूनिट की जगह डुअल कैमरा सेटअप देने की योजना बना रही है।

रिपोर्ट के मुताबिक, जहां सिंगल कैमरा मॉड्यूल की तुलना में डुअल कैमरा मॉड्यूल की कीमत डेढ़ गुना ज़्यादा होती है। लेकिन, सैमसंग को अहसास हो गया है कि बाज़ार में डुअल कैमरा सेटअप की धूम होने वाली है। गैलेक्सी नोट 8 की बेंचमार्क लिस्टिंग की बात करें तो, स्मार्टफोन को अंतुतू और जीएफएक्सबेंच वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। जीएफएक्सबेंच लिस्टिंग की बात करें तो, इस लिस्टिंग को सबसे पहले मोबाइलएक्सपोज़ ने सार्वजनिक किया। वेबसाइट पर दिए गए डेटा के मुताबिक, इस हैंडसेट में एक 6.4 इंच क्वाडएचडी+ (1440x2960 पिक्सल) क्षमता वाला डिस्प्ले होगा जबकि फोन में एक फुलएचडी+ (1080x2220 पिक्सल्स) रिज़ॉल्यूशन का आउट-ऑफ-द-बॉक्स डिस्प्ले दिया गया है।

जीएफएक्सबेंच लिस्टिंग के मुताबिक, गैलेक्सी नोट 8 एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा पर चलेगा और इसमें 2.3 गीगाहर्ट्ज़ पर चलने वाला ऑक्टा-कोर सैमसंग एक्सीनॉस 8995 प्रोसेसर होगा। अमेरिका में, स्मार्टफोन को स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर होने की उम्मीद है। हालांकि, स्मार्टफोन के दोनों वेरिएंट में 6 जीबी रैम होने का खुलासा हुआ है। गैलेक्सी नोट 8 में 64 जीबी स्टोरेज हो सकती है।

प्लेफुलड्रॉयड द्वारा सबसे पहले सार्वजनिक की गई अंतुतू लिस्टिंग की बात करें तो गैलेक्सी नोट 8 स्मार्टफोन में 6.3 इंच क्वाडएचडी डिस्प्ले होगा। दूसरी लीक से अलग, अंतुतू लिस्टिंग से पता चलता है कि फोन में एक डुअल कैमरा सेटअप होगा जो एक 12 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल सेंसर के साथ आएगा। हालांकि, फोन के बाकी सभी स्पेसिफिकेशन जीएफएक्सबेंच जैसे ही रहेंगे। गैलेक्सी नोट 8 को अंतुतू पर 179,000 स्कोर मिला।
  • रिव्यू
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
  • डिज़ाइन
  • डिस्प्ले
  • सॉफ्टवेयर
  • परफॉर्मेंस
  • बैटरी लाइफ
  • कैमरा
  • वैल्यू फॉर मनी
  • खूबियां
  • Excellent buildquality, design and display
  • Useful stylus
  • Very good cameras
  • Speedy performance
  • कमियां
  • Slightly heavy
  • Battery life could be better
डिस्प्ले6.30 इंच
प्रोसेसरसैमसंग एक्सीनॉस 8895
फ्रंट कैमरा8-मेगापिक्सल
रियर कैमरा12-मेगापिक्सल + 12-मेगापिक्सल
रैम6 जीबी
स्टोरेज64 जीबी
बैटरी क्षमता3300 एमएएच
ओएसएंड्रॉ़यड 7.1.1
रिज़ॉल्यूशन1440x2960 पिक्सल
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

गैजेट्स 360 स्टाफ The resident bot. If you email me, a human will respond. और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

Advertisement

#ताज़ा ख़बरें
  1. Air Pollution Effects: वायु प्रदूषण से स्वांस संबंधी इस गंभीर बिमारी का खतरा!
  2. LSG Vs RR Live: लखनऊ और राजस्थान के बीच IPL मैच अब से कुछ ही देर में, यहां देखें फ्री
  3. Apple 12.9 इंच iPad Air में OLED की बजाए LCD पैनल करेगी इस्तेमाल!
  4. Infosys फाउंडर की सलाह पर Wakefit का 70 घंटे काम करने का नया अंदाज, देखें वीडियो
  5. मंगल पर 'मकड़ियों की फौज'! यूरोपियन स्पेस एजेंसी (ESA) ने किया फोटो का खुलासा
  6. मारूति सुजुकी ने हासिल किया 3,878 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड प्रॉफिट, SUV की जोरदार डिमांड
  7. MI Vs DC Live: मुंबई इंडियंस Vs दिल्ली कैपिटल्स का IPL मैच कुछ देर में, ऐसे देखें फ्री!
  8. Samsung Galaxy S24 FE मॉडल नम्बर के साथ हुआ स्पॉट, लॉन्च टाइमलाइन भी लीक
  9. Redmi Note 13 Pro+ 5G वर्ल्ड चैम्पियंस एडिशन अगले सप्ताह होगा भारत में लॉन्च
  10. Google Pixel 8a का ऑफिशियल प्रोमो वीडियो लीक, AI फीचर्स का खुलासा
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »