Amazon Fab Phones Fest सेल लाइव कर दी गई है, जिसमें आपको विभिन्न स्मार्टफोन्स पर 40 प्रतिशत तक की छूट मिल रही है। इस सेल में नो-कॉस्ट ईएमआई प्लान, एक्सचेंज ऑफर्स और Kotak Mahindra Bank कार्ड पर इंस्टेंट डिस्काउंट आदि शामिल है। अमेज़न फैब फोन्स फेस्ट सेल 25 फरवरी तक चलने वाली है, इस दौरान आपको Samsung, Xiaomi, OnePlus, Vivo व Realme जैसे ब्रांड्स के स्मार्टफोन डिस्काउंटेड कीमत में खरीद के लिए उपलब्ध होंगे। नए स्मार्टफोन मॉडल पर उपरोक्त छूट के अलावा, Amazon रिफर्बिश्ड मॉडल पर 65 प्रतिशत तक की छूट भी दे रही है।
Amazon Fab Phones Fest sale offers
जैसे कि हमने बताया
Amazon Fab Phones Fest सेल लाइव हो चुकी है, जो कि 25 फरवरी तक चलने वाली है। इस दौरान ग्राहक स्मार्टफोन्स और एक्सेसरीज़ पर 40 प्रतिशत तक की छूट प्राप्त कर सकते हैं।
OnePlus 8 Pro 5G स्मार्टफोन इस सेल में आपको 54,999 रुपये की जगह 47,999 रुपये में
खरीद के लिए उपलब्ध होगा, इसके साथ 4000 रुपये का Amazon डिस्काउंट कूपन और SBI क्रेडिट कार्ड व क्रेडिट ईएमआई ट्रांसजेक्शन पर 3,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा।
Redmi 9 Power स्मार्टफोन का 4 जीबी रैम + 64 जीबी वेरिएंट 10,999 रुपये की जगह 10,499 में
खरीद सकेंगे।
Samsung Galaxy M51 स्मार्टफोन को पिछले साल अगस्त में 24,999
रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था, जो कि फोन के बेस वेरिएंट की कीमत है। हालांकि सेल में यह फोन 22,999 रुपये के साथ लिस्ट है, इसके अतिरिक्त 1,250 रुपये का अमेज़न कूपन इस पर उपलब्ध होगा जिसके बाद इसकी कीमत 21,749 रुपये हो जाती है।
OnePlus 8T स्मार्टफोन 36,999 रुपये में
खरीदा जा सकेगा, जिसके साथ 3000 रुपये का अमेज़न डिस्काउंट कूपन और SBI क्रेडिट कार्ड व क्रेडिट ईएमआई ट्रांसजेक्शन पर मिलने वाला 3000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट शामिल है।
iPhone 12 mini के 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को भारत में 69,990 रुपये में लॉन्च किया गया था, लेकिन अमेज़न सेल में आप इसे 64,990 रुपये में
खरीद सकते हैं।
Oppo A31 के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज को 14,990 रुपये में लॉन्च किया गया था, जो कि अब 11,990 रुपये में
उपलब्ध है।
Honor 9A के 3 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज की
कीमत सेल में 7,999 रुपये, जिसकी असल कीमत 9,999 रुपये है।
Amazon Fab Phones Fest सेल में उपलब्ध अधिक प्रीमियम स्मार्टफोन की बात करें, तो
Samsung Galaxy S21 Plus 5G को 81,999 रुपये में लॉन्च किया गया था, जिस पर अमेज़न
सेल में 10,000 रुपये तक की छूट मिल रही है, जबकि HDFC Bank क्रेडिट कार्ड, क्रेडिट ईएमआई और डेबिट ईएमआई पर 7,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है।
iPhone 11 Pro के 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 1,06,600 रुपये है, जो कि अब आपको 82,900 रुपये में खरीद के लिए उपलब्ध है।
Oppo Reno 5 Pro अपने 35,990 रुपये की कीमत में लिस्ट है, लेकिन इस पर आप Kotak Bank क्रेडिट कार्ज व ईएमआई ट्रांसजेक्शन पर 10 प्रतिशत तक की छूट पा सकते हैं। इसी तरह
Mi 10T Pro 5G,
Samsung Galaxy Note 20 Ultra, LG Wing जैसे कई स्मार्टफोन पर भी आपको यही ऑफर प्राप्त होगा।
एक्सेसरीज़ की बात करें, तो Amazon Fab Phones Fest सेल में Mi, Ambrane जैसे ब्रांड्स के पावर बैंक्स पर 60 प्रतिशत तक की छूट मिल रही है। इसके अलावा, OnePlus, Samsung जैसे ब्रांड्स के हेडसेट्स पर 60 प्रतिशत की छूट मिल रही है। मोबाइल कवर पर इस सेल में आपको 80 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी।