स्मार्टफोन निर्माता कंपनी अल्काटेल ने बर्लिन में आयोजित आईएफए ट्रेड शो में चार नए स्मार्टफोन लॉन्च किए। हम बात कर रहे हैं Alcatel Idol 5S, Idol 5, A7 XL और A7 की। इनमें से तीन हैंडसेट मिडरेंज सेगमेंट वाले हैं, जबकि सबसे बेहतर स्पेसिफिकेशन वाला अल्काटेल आइडल 5एस थोड़ा महंगा है।
Alcatel Idol 5Sगौर करने वाली बात है कि अमेरिकी मार्केट में पहले ही अल्काटेल आइडल 5एस के नाम से एक हैंडसेट को लॉन्च किया गया था। हालांकि, आईएफए ट्रेड शो में लॉन्च किया गया आइडल 5एस काफी अलग है। जहां अमेरिकी हैंडसेट स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर के साथ आता है, वहीं आइडल 5एस में मीडियाटेक हीलियो पी20 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। इस स्मार्टफोन में 5.2 इंच का आईपीएस एलसीडी फुल-एचडी रिज़ॉल्यूशन डिस्प्ले है। कैमरे की बात करें तो अल्काटेल आइडल 5एस में एफ/2.0 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। सेल्फी सेंसर 8 मेगापिक्सल का है। हैंडसेट में 3 जीबी रैम दिए गए हैं और बैटरी 2850 एमएएच की है। अल्काटेल आइडल 5एस की कीमत 399.99 यूरो (करीब 30,000 रुपये) है।
Alcatel Idol 5अल्काटेल आइडल 5 की कीमत 239.99 यूरो (करीब 18,200 रुपये) है। इसमें 5.2 इंच का फुल-एचडी (1080x1920 पिक्सल) डिस्प्ले है। इसकी पिक्सल डेनसिटी 423 पिक्सल प्रति इंच होगी। इसपर 2.5डी ड्रैगनट्रेल ग्लास प्रोटेक्शन मौज़ूद है। स्मार्टफोन में 1.8 गीगाहर्ट्ज़ मीडियाटेक एमटी6753 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 3 जीबी रैम दिए गए हैं। इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 128 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव होगा।
रियर पैनल पर 13 मेगापिक्सल का सेंसर पीडीएएफ, डुअल-टोन एलईडी फ्लैश सपोर्ट और एफ/2.0 अपर्चर के साथ आता है। फ्रंट पैनल पर आपको 5 मेगापिक्सल का सेंसर मिलेगा। यह एफ/2.4 अपर्चर वाला है। बैटरी 2800 एमएएच की है। इसके बारे में 3 घंटे 30 मिनट में पूरी तरह से चार्ज होने का दावा किया गया है। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, वाई-फाई डायरेक्ट, ब्लूटूथ 4.2, यूएसबी ओटीजी, माइक्रो यूएसबी और डुअल सिम सपोर्ट होने के बात कही गई है। Alcatel Idol 5 का डाइमेंशन 148x73x7.5 मिलीमीटर है और इसका वज़न 155 ग्राम।
Alcatel A7अल्काटेल ए7 की कीमत 229.99 यूरो (करीब 17,500 रुपये) है। इसमें दो फ्रंट स्पीकर टॉप और निचले हिस्से पर हैं। पावर और वॉल्यूम बटन दायें किनारे पर हैं। फिंगरप्रिंट सेंसर पिछले हिस्से पर कैमरे के नीचे मौज़ूद है। इसमें 5.5 इंच का फुल-एचडी (1080x1920 पिक्सल) डिस्प्ले है। हैंडसेट में 1.5 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर चिपसेट के साथ 3 जीबी रैम दिए गए हैं। इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है और 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट भी दिया गया है।
कैमरा डिपार्टमेंट की बात करें तो अल्काटेल ए7 में पिछले हिस्से पर 16 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस कैमरा है जो डुअल टोन एलईडी फ्लैश से लैस है। फ्रंट पर 8 मेगापिक्सल का फिक्स्ड फोकस कैमरा है जिसके साथ फ्लैश भी है। बैटरी 4000 एमएएच की है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। इसके बारे में 22 घंटे तक के टॉक टाइम का दावा किया गया है। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ वी4.2, वाई-फाई डायरेक्ट, सिंगल सिम स्लॉट और एनएफसी शामिल हैं। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 152.7x76.5x8.95 मिलीमीटर है। अल्काटेल ए7 को काले रंग में उपलब्ध कराया गया है।
Alcatel A7 XLआखिर में बात अल्काटेल ए7 एक्सएल की। इसकी कीमत 279.99 यूरो (करीब 21,300 रुपये) है। इसमें पिछले हिस्से पर डुअल कैमरा सेटअप है और इसके नीचे फिंगरप्रिंट सेंसर को जगह मिली है। पावर और वॉल्यूम बटन दायें किनारे पर मौज़ूद हैं। फ्रंट पैनल पर नेविगेशन के लिए के लिए कैपसिटिव बटन दिए गए हैं। हैंडसेट को मेटल ब्लू, मेटल गोल्ड, रोज़ गोल्ड रंग में उपलब्ध कराया गया है। अल्काटेल द्वारा लॉन्च किए गए चार हैंडसेट में से सबसे बड़े डिस्प्ले के साथ आता है अल्काटेल ए7 एक्सएल। इसमें 6 इंच का फुल-एचडी (1080x1920 पिक्सल) स्क्रीन है। इस पर ड्रैगनट्रेल ग्लास की प्रोटेक्शन मौज़ूद है। हैंडसेट में मीडियाटेक एमटी6750एस ऑक्टा-कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी की स्टोरेज मिलेगी। आप चाहें तो 32 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल कर पाएंगे।
कैमरा डिपार्टमेंट की बात करें तो आपको पिछले हिस्से पर 12 मेगापिक्सल के सेंसर के साथ एक और 2 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। यह पीडीएएफ, डुअल-टोन एलईडी फ्लैश और एचडीआर को सपोर्ट करता है। यह रियल टाइम बोकेह इफेक्ट, रीफोकस, बैकग्राउंड सब्सच्युशन जैसे फीचर के साथ आता है। फ्रंट पर आपको एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा।
इसकी बैटरी 4000 एमएएच की है। इसके बारे में 18 घंटे तक के टॉक टाइम और 800 घंटे तक के स्टैंडबाय टाइम का दावा किया गया है। यह फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। दावा किया गया है कि मात्र 40 मिनट की चार्जिंग में बैटरी 50 फीसदी तक चार्ज हो जाएगी। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, डुअल-सिम, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, वाई-फाई डायरेक्ट, ब्लूटूथ वी4.2 और जीपीआरएस शामिल हैं। हैंडसेट का डाइमेंशन 159.6x81.5x8.65 मिलीमीटर है और वज़न 175 ग्राम।