OnePlus Nord 4 खरीदने का सोच रहे हैं तो Flipkart पर इस वक्त भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस साल जुलाई में लॉन्च हुआ फोन ई-कॉमर्स साइट पर कीमत में कटौती के साथ लिस्ट है, जिस पर बैंक ऑफर इस्तेमाल करके अतिरिक्त बचत की जा सकती है। यहां हम आपको OnePlus Nord 4 पर मिलने वाली डील और कीमत के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
OnePlus Nord 4 Price & Offers
OnePlus Nord 4 का 8GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट फ्लिपकार्ट पर
27,999 रुपये में लिस्टेड है, जबकि इस साल जुलाई में 29,999 रुपये में
लॉन्च हुआ था। बैंक ऑफर की बात करें तो ICICI Bank क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर फ्लैट 2000 रुपये इंस्टेंट डिस्काउंट मिल सकता है, जिसके बाद प्रभावी कीमत 25,999 रुपये हो जाएगी। एक्सचेंज ऑफर में 26,500 रुपये तक अतिरिक्त बचत हो सकती है।
OnePlus Nord 4 Specifications
OnePlus Nord 4 में 6.74 इंच की AMOLED डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 1240x2772 पिक्सल, 120Hz रिफ्रेश रेट, 450ppi पिक्सल डेंसिटी, 20.1: 9 आस्पेक्ट रेशियोऔर 93.50 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो है। इसमें ऑक्टा कोर Snapdragon 7+ Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है। OnePlus के इस फोन में 100W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,500mAh की बैटरी दी गई है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड OxygenOS 14.1 पर काम करता है। इसमें अलर्ट स्लाइडर भी शामिल है। हैंडसेट फेस अनलॉक फीचर को सपोर्ट करता है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो इस स्मार्टफोन के रियर में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) और इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबिलाइजेशन (EIS) सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का सोनी LYTIA कैमरा और 8 मेगापिक्सल का सोनी अल्ट्रा वाइड-एंगल कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। OnePlus Nord 4 में कनेक्टिविटी ऑप्शन में 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ 5.4, GPS, ग्लोनास, बीडीएस, गैलीलियो, एनएफसी, QZSS और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। डाइमेंशन की बात करें तो OnePlus Nord 4 का लंबाई 162.6 मिमी, चौड़ाई 75 मिमी, मोटाई 8.0 मिमी और वजन 199.5 ग्राम है।