OnePlus Nord 4 Launch in India: OnePlus Nord 4 को मंगलवार, 16 जुलाई को भारत में लॉन्च किया गया। वनप्लस के समर लॉन्च इवेंट में पेश किया गया नया नॉर्ड सीरीज हैंडसेट पिछले साल के
OnePlus Nord 3 के सक्सेसर के रूप में आता है। नए OnePlus स्मार्टफोन में 1.5K रिजॉल्यूशन वाला डिस्प्ले मिलता है और यह 100W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट
(OnePlus Nord 4 battery) से लैस आता है। एक अन्य खासियत इसमें मौजूद AMOLED स्क्रीन है। OnePlus Nord 4 में Snapdragon 7+ Gen 3 SoC
(OnePlus Nord 4 Processor) मिलता है। फोन 50-मेगापिक्सल प्राइमरी रियर सेंसर
(OnePlus Nord 4 cameras) से लैस डुअल कैमरा सिस्टम लेकर आता है। चलिए इसकी कीमत
(OnePlus Nord 4 price in India) और स्पेसिफिकेशन्स
(OnePlus Nord 4 specifications) के बारे में विस्तार से जानते हैं।
OnePlus Nord 4 price in India
भारत में OnePlus Nord 4 की शुरुआती कीमत 29,999 रुपये रखी गई है, जिसमें बेस 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट आता है। फोन को 8GB रैम + 256GB स्टोरेज और 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट्स में भी पेश किया गया है, जिनकी कीमत क्रमश: 32,999 और 35,999 रुपये है। स्मार्टफोन को मर्क्यूरियल सिल्वर, ओएसिस ग्रीन और ओब्सीडियन मिडनाइट शेड्स में पेश किया गया है। नया फोन वनप्लस ऑनलाइन स्टोर, अमेजन इंडिया और अन्य रिटेल स्टोर के जरिए खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। प्री-ऑर्डर 20 जुलाई से 30 जुलाई के बीच होंगे और इसकी ओपन सेल 2 अगस्त से शुरू होने की घोषणा की गई है।
OnePlus Nord 4 specifications
डुअल-सिम (नैनो) OnePlus Nord 4 Android 14 पर बेस्ड OxygenOS 14.1 पर चलता है। वनप्लस ने नए फोन के लिए चार साल के सॉफ्टवेयर अपडेट और दो साल के सिक्योरिटी अपडेट का वादा किया है। इसमें 6.74-इंच 1.5K (1,240x2,772 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें 450ppi पिक्सल डेंसिटी, 20.1: 9 आस्पेक्ट रेशियो, 93.50 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो और 120Hz तक रिफ्रेश रेट सपोर्ट शामिल है। इसमें एक ऑक्टा-कोर Snapdragon 7+ Gen 3 SoC है, जो 12GB तक LPDDR5X रैम और Adreno 732 GPU के साथ जुड़ा हुआ है।
OnePlus का दावा है कि Nord 4 को TUV SUD Fluency 72 Month A Rating मिली है। इसमें गेमिंग के लिए X-axis लीनियर मोटर है। फोटो और वीडियो के लिए, फोन में एक डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) और इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबिलाइजेशन (EIS) सपोर्ट के साथ 50-मेगापिक्सल Sony LYTIA सेंसर और 112 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ 8-मेगापिक्सल Sony अल्ट्रा वाइड-एंगल लेंस शामिल है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेंसर है। कैमरा सेटअप 30/60 फ्रेम प्रति सेकंड (fps) पर 4K वीडियो और 60fps पर 1080p वीडियो शूट करने में सक्षम है। इसमें 256GB तक UFS 4.0 स्टोरेज है।
OnePlus Nord 4 में कनेक्टिविटी ऑप्शन में 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ 5.4, GPS, ग्लोनास, बीडीएस, गैलीलियो, एनएफसी, QZSS और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। इसमें अलर्ट स्लाइडर भी शामिल है। हैंडसेट फेस अनलॉक फीचर को सपोर्ट करता है और इसमें नॉइज कैंसलेशन सपोर्ट के साथ डुअल स्टीरियो स्पीकर हैं। नया नॉर्ड फोन कई AI फीचर्स के साथ आता है, जैसे लंबी मीटिंग को तुरंत लिखने के लिए AI Audio Summary, ईमेल को समराइज करने के लिए AI Note Summary, ट्रांसलेशन के लिए AI Text Translate और बेहतर कनेक्टिविटी के लिए AI Linkboost फीचर।
OnePlus ने Nord 4 पर 100W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,500mAh की बैटरी दी है। दावा किया गया है कि बैटरी यूनिट 1,600 से अधिक चार्जिंग साइकिल तक चलेगी। इसमें वनप्लस की इन-हाउस बैटरी हेल्थ इंजन तकनीक शामिल है, जो AI की मदद से बैटरी के यूसेज और चार्जिंग आदतों को भांपती है और फोन के 80 प्रतिशत चार्ज पर पहुंचने के बाद चार्जिंग को ऑप्टिमाइज करती है। दावा किया गया है कि फास्ट-चार्जिंग तकनीक केवल 28 मिनट में बैटरी को 1 से 100 प्रतिशत तक चार्ज कर देती है। OnePlus Nord 4 का माप 162.6x75x8.0 mm और वजन 199.5 ग्राम है।