Black Shark ब्रांड ने अपने गेमिंग फोन Black Shark 3 को चीन में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसके साथ ही प्रो वेरिएंट भी लॉन्च किया है। इसके अलावा गेमिंग एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाने के लिए कंपनी ने कुछ एक्सेसरीज़ भी लॉन्च किए हैं। इन दोनों ही डिवाइस में स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन का प्रो वेरिएंट गेमिंग शोल्डर बटन के साथ आया है, लेकिन दूसरे फोन में यह नहीं है। ब्लैक शार्क 3 आरमर ग्रे, लाइटनिंग ब्लैक और स्टार सिल्वर रंग में मिलेगा, जबकि ब्लैक शार्क 3 प्रो को आरमर ग्रे और फैंटम ब्लैक रंगों में उपलब्ध कराया जाएगा।
Black Shark 3 and 3 Pro price and availability
चीन की माइक्रो ब्लॉगिंग साइट Weibo पर कंपनी के पोस्ट के अनुसार,
ब्लैक शार्क 3 का 8 जीबी + 128 जीबी वेरिएंट CNY 3,499 (लगभग 36,800 रुपये) और 12 जीबी + 128 जीबी वेरिएंट CNY 3,799 (लगभग 39,900 रुपये) और 12 जीबी + 256 जीबी वेरिएंट CNY 3,999 (लगभग 42,000 रुपये) में बेचा जाएगा।
Black Shark 3 Pro के 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत CNY 4,699 (लगभग 49,400 रुपये) है। वहीं, इसके 12 जीबी + 256 जीबी वेरिएंट की कीमत CNY 4,999 (लगभग 52,600 रुपये) है।
इन फोन को अभी चीनी मार्केट में लॉन्च किया गया है। कंपनी की ओर से इन्हें भारत में लाए जाने के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी गई है।
एक्सेसरीज़ की बात करें, तो कूलिंग फैन CNY 179 (लगभग 1,890 रुपये) का है। ब्लैक शार्क का दावा है कि यह कूलिंग फैन 1 मिनट में तापमान को 14 डिग्री सेल्सियस तक गिरा देता है। ब्लैक शार्क गेमपैड 3.0 की कीमत CNY 199 (लगभग 2,100 रुपये) है। वहीं, मैगनेटिक चार्जिंग कनेक्टर की कीमत CNY 79 (लगभग 830 रुपये) है। इन सब के अलावा ईयरफोन (वायर और वायरलेस) और फोन कवर भी पेश किए गए हैं।
Black Shark 3 specifications
ब्लैक शार्क 3 एंड्रॉयड 10 के साथ आया है। इसमें 6.67 इंच का एमोलेड डिस्प्ले (1080 x 2400) है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 और पिक्सल डेनसिटी 394 पीपीआई है। ब्लैक शार्क की
वेबसाइट के मुताबिक, डिस्प्ले 105 प्रतिशत DCI-P3 कलर गैमेट सपोर्ट करता है और साथ ही इसकी अधिकतम ब्राइटनेस 500 निट्स है। डिस्प्ले का 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट है और 270 हर्ट्ज़ टच सैंपलिंग रेट है। यह फोन स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर से लैस है। फोन का ग्राफिक्स एड्रेनो 650 जीपीयू द्वारा हैंडल किया जाएगा। ब्लैक शार्क 3 में रैम के दो विकल्प हैं- 8 जीबी और 12 जीबी।
रियर कैमरा सेटअप की बात करें तो पिछले हिस्से पर एफ/2.25 अपर्चर वाला 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा है। इसके साथ एफ/ 2.25 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर दिया गया है। वहीं, तीसरा सेंसर 5 मेगापिक्सल का है जिसका लेंस एफ/ 2.2 वाला है।
ब्लैक शार्क में दो स्टोरेज वेरिएंट हैं- 128 जीबी और 256 जीबी। दोनों ही वेरिएंट में यूएफएस 3.0 स्टोरेज है। यह फोन 5जी, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.0 और 3.5 एमएम हेडफोन जैक को सपोर्ट करता है। इसमें चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
ब्लैक शार्क 3 में 4,720 एमएएच की बैटरी के साथ 65 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है। कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, 8 जीबी+128 जीबी वेरिएंट 30 वॉट चार्जर के साथ आया है। इस फोन के पिछले हिस्से पर मैगनेटिक चार्जिंग कनेक्टर भी दिया गया है, जो 18 वॉट चार्जिग को सपोर्ट करता है। फोन का डाइमेंशन 168.72x77.33x10.42 मिलीमीटर है और वज़न 222 ग्राम।
Black Shark 3 Pro specifications
ब्लैक शार्क प्रो में 7.1 इंच का एमोलेड डिस्प्ले (1080 x 2400 पिक्सल) है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। इसकी पिक्सल डेनसिटी 483 पीपीआई है। इस फोन में 97 प्रतिशत DCI-P3 कलर गैमेट के लिए सपोर्ट है, और साथ ही इसकी अधिकतम ब्राइटनेस 500 निट्स है। इसमें भी डिस्प्ले 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाला है और 270 हर्ट्ज़ टच सैंपलिंग रेट है। यह फोन में भी स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर है और इस फोन का ग्राफिक्स भी एड्रेनो 650 जीपीयू द्वारा हैंडल किया जाएगा। प्रो वेरिएंट में भी रैम के विकल्प ब्लैक शार्क 3 की तरह ही है।
इस फोन का कैमरा स्पेसिफिकेशन ब्लैक शार्क 3 वाला है, लेकिन प्रो वेरिएंट में अंतर केवल लेज़र फोकस सोपर्ट का है। स्टोरेज के मामले में ब्लैक शार्क 3 प्रो केवल एक 256 जीबी विकल्प में आता है। कनेक्टिविटी के मामले में भी दोनों फोन एक समान हैं। ब्लैक शार्क 3 प्रो की बैटरी 5,000 एमएएच की है, जो 65 वॉट चार्जर स्टैंडर्ड के साथ आती है।