Today Tech News: 20 जून 2019 (20 June 2019) यानी आज का दिन टेक जगत के लिए कई मायनों में अहम होगा। आज यानी 20 June 2019 को मोटोरोला वन विज़न (Motorola One Vision) स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया जाएगा। Motorola One Vision को पिछले महीने ब्राज़ील में लॉन्च किया गया था और अब आज यानी 20 June 2019 को Motorola One Vision स्मार्टफोन को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया जाना है। आइए अब Motorola One Vision के बारे में जानते हैं।
Motorola One Vision
मोटोरोला वन विज़न को इस साल मई में ब्राज़ील में आयोजित इवेंट के दौरान लॉन्च किया गया था। Motorola One Vision की अहम खासियतों की बात करें तो यह स्मार्टफोन होल-पंच डिस्प्ले, डुअल रियर कैमरा सेटअप, रियर फिंगरप्रिंट सेंसर और 21:9 डिस्प्ले के साथ आता है। अन्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Motorola One Vision में 48 मेगापिक्सल का सेंसर है और इसका सेल्फी सेंसर 25 मेगापिक्सल का है। हैंडसेट 4डी कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास ग्रेडिएंट बैक पैनल के साथ आता है।
मोटोरोला वन विज़न को 299 यूरो (करीब 23,500 रुपये) की कीमत के साथ लॉन्च किया गा था। अब देखने वाली बात यह होगी कि कंपनी Motorola One Vision को भारत में किस कीमत पर लॉन्च करती है। कैमरा सेटअप की बात करें तो Motorola One Vision में पिछले हिस्से पर एफ/ 1.7 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल कैमरा है। इसके साथ जुगलबंदी में एफ/ 2.2 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का कैमरा काम करेगा। फोन के फ्रंट पैनल पर एफ/ 2.0 अपर्चर वाला 25 मेगापिक्सल का कैमरा है।