2015 के 10 बेहतरीन स्मार्टफोन

2015 के 10 बेहतरीन स्मार्टफोन
विज्ञापन
पूरे साल भर में लॉन्च किए गए कई स्मार्टफोन में से मात्र 10 बेहतरीन हैंडसेट की सूची बना पाना बेहद ही मुश्किल है। हमने टेक्नोलॉजी की दुनिया में इस साल बहुत कुछ नया देखा। टेक्नोलॉजी अपग्रेड सिर्फ टॉप एंड डिवाइस तक सीमित नहीं था, इसका असर हर सेगमेंट में देखने को मिला। स्पीड और रिज़ॉल्यूशन तो लगातार बेहतर हो रहे हैं, लेकिन इस बार हैंडसेट निर्माताओं ने एक के बाद एक प्रोडक्ट लॉन्च किए। प्रतिस्पर्धा का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि हर दूसरे दिन हम अपने पसंद की सूची में बदलाव करने के लिए मजबूर थे।

2015 में बहुत कुछ हुआ। फिंगरप्रिंट सेंसर ज्यादातर डिवाइस का हिस्सा बन गया। टॉप एंड हैंडसेट में मेटल बॉडी ने प्लास्टिक की जगह ले ली। बड़े डिस्प्ले आम हो गए। स्क्रीन रिज़ॉल्यूशन ने बड़ी छलांग लगाई। कैमरे और बेहतरीन हो गए। अब तक जो फ़ीचर 40,000 रुपये तक के हैंडसेट तक सीमित थे, वे अब 10,000 रुपये से कम में मिलने वाले हैंडसेट में आने लगे।

यह है 2015 में लॉन्च किए गए उन 10 फोन की सूची जो हमें पसंद आए।

1. सैमसंग गैलेक्सी एस6 एज
इस साल लॉन्च किए गए सबसे खूबसूरत कंज्यूमर प्रोडक्ट में से एक है सैमसंग गैलेक्सी एस6 एज। यह एक ऐसा स्मार्टफोन है जिससे आपकी नज़र नहीं हटेगी या आप इसे कभी भी अपने हाथों से दूर भी नहीं रखना चाहेंगे। यह तो साफ है कि सैमसंग की इंजीनियरिंग और मैन्यूफैक्चरिंग के अनुभव का कोई सानी नहीं है। प्रोसेसर तेज है, कैमरा बेहतरीन, और सॉफ्टवेयर भी लुभाता है। अगर आपको को दूसरों को अपने स्मार्टफोन से लुभाना है तो यह सर्वश्रेष्ठ विकल्प है।

 

 

2. आईफोन 6एस
कोई भी सूची बिना आईफोन के कैसे तैयार हो सकती है? ऐप्पल के 2015 मॉडल में पुराने वर्ज़न के डिजाइन को बरकरार रखा गया, लेकिन नए फोर्स सेंसेटिव टचस्क्रीन और बेहतर कैमरे के कारण इस साल का डिवाइस कुछ नया होने का एहसास देता है। नए आईफोन 6एस के प्रोसेसर स्पीड में सुधार किया गया है और कई प्रशंसकों को आईओएस इकोसिस्टम पसंद आएगा। पिछले साल लॉन्च किए गए आईफोन मॉडल की तुलना में इस सॉल के मॉडल में कोई बड़ा बदलाव तो नहीं है, लेकिन यह हर मायने में एक बेहतरीन डिवाइस है।

 

 

3. गूगल नेक्सस 5एक्स
भले ही गूगल नेक्सस 6पी ने ज्यादा सुर्खियों बटोरी हों, लेकिन हमें कम खर्चकर उन्हीं फ़ीचरों से लैस गूगल नेक्सस 5एक्स ज्यादा पसंद आया। यह तेज है, स्क्रीन बेहतरीन है और फिंगरप्रिंट स्कैनर भी ठीक-ठाक काम कर लेता है। और सबसे अहम बात यह है कि इसमें एंड्रॉयड मार्शमैलो सॉफ्टवेयर है। हम 32 जीबी मॉडल के पक्षधर हैं, क्योंकि इसमें माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट मौजूद नहीं है।

 

 

4. लेनेवो के3 नोट
चीन की टेक्नोलॉजी कंपनी लेनेवो ने इस साल भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में अपने लिए खास जगह बनाई। कंपनी के सबसे लोकप्रिय हैंडसेट में से एक रहा के3 नोट। यह फोन 'वैल्यू फॉर मनी' को नए तरीके से परिभाषित करता है। 10,000 रुपये से कम में मिलने वाले इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन और परफॉर्मेंस ऐसे हैं जो दोगुने दाम में मिलने वाले कई हैंडसेट के बराबर के हैं। यह डिवाइस उस हर यूज़र के लिए है जो कम दाम में बेसिक से ज्यादा बेहतर फोन चाहता है।

 

 

5. शाओमी एमआई 4
शाओमी एमआई 4 स्मार्टफोन भारतीय मार्केट में इस साल की शुरुआत में आया। हाई-एंड हार्डवेयर और कम कीमत का असर इस कंपनी के प्रतिद्वंद्वियों पर पड़ा। उस वक्त के कई फोन पुराने पड़ चुके हैं, लेकिन एमआई 4 अभी भी प्रीमियम एहसास देता है। एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो अपडेट का भरोसा और लगातार कीमत में कटौती, इस फोन को लोकप्रियता को बनाए रखने के लिए काफी है।

 

 

6. मोटो एक्स प्ले
मोटो एक्स प्ले एक भरोसेमंद स्मार्टफोन है। इस हैंडसेट में कुछ भी अद्भुत नहीं है, लेकिन यह अपना काम अच्छे से काम करता है। मोटोरोला की बिल्ड क्वालिटी और समय-समय परसॉफ्टवेयर अपडेट, इसे भरोसेमंद हैंडसेट बनाता है। मोटो एक्स प्ले में आपको नेक्सस जैसे स्टॉक एंड्रॉयड का अनुभव मिलेगा। आपको इस डिवाइस से बेहतरीन परफॉर्मेंस मिलेगी। अच्छी बैटरी लाइफ और शानदार कैमरा परफॉर्मेंस भी आपको खुश करेगा। सबसे अहम यह है कि यह 20,000 रुपये के रेंज का स्मार्टफोन है।

 

 

7. सैमसंग गैलेक्सी नोट 5
इसमें कोई दोमत नहीं है कि गैलेक्सी नोट 5, स्टायलस के साथ आने वाला आज की तारीख में सबसे अच्छा स्मार्टफोन है। और आज की तारीख में उपलब्ध सबसे बेहतरीन हाई-एंड स्मार्टफोन भी। हमें गैलेक्सी नोट 5 की एल्यूमीनियम और ग्लास बॉडी पसंद आई। और इसका डिजाइन भी। इसके अलावा यह एक बेहतरीन कैमरा फोन भी है। नोट 5 की सबसे बड़ी खासियत है स्टायलस। जिसका इस्तेमाल प्रोडक्टिविटी को बेहतर करने के लिए किया जा सकता है।

 

 

8. जियोनी मैराथन एम5
मैराथन एम5 ने बैटरी की समस्या का हल बड़े ही शानदार अंदाज में ढूंढ निकाला। 6020 एमएएच की बैटरी के बूते आप इस स्मार्टफोन पर आसानी से लगातार 24 घंटे वीडियो (सिनेमा) देख सकते हैं। आम इस्तेमाल में आप इस स्मार्टफोन को चार्ज किए बिना कई दिनों तक चला सकते हैं। जियोनी के मैराथन सीरीज के हैंडसेट अपनी बैटरी लाइफ के लिए जाने जाते हैं। हमने इस स्मार्टफोन को सिर्फ और सिर्फ बैटरी लाइफ के कारण इस लिस्ट में शामिल किया है।

 

 

9. गूगल नेक्सस 6पी
गूगल नेक्सस 6पी में वो सबकुछ है जो उम्मीद हम अपने स्मार्टफोन से करते हैं। एंड्रॉयड मार्शमैलो के स्टॉक यूज़र इंटरफेस से लैस नेक्सस 6पी हर हाल में प्रीमियम स्मार्टफोन है। बेहतरीन मेटल बिल्ड, डिटेल स्क्रीन और पावरफुल प्रोसेसर वाला नेक्सस 6पी आज की तारीख में मौजूद सर्वश्रेष्ठ एंड्रॉयड स्मार्टफोन है। नेक्सस 6पी का कैमरा भी शानदार है। इसके कैमरे से आप 4के रिज़ॉल्यूशन के वीडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे।

 

 

10. आसुस ज़ेनफोन सेल्फी (3 जीबी/ 32 जीबी)
कैमरा और सेल्फी के दीवानों के लिए हैंडसेट है आसुस ज़ेनफोन सेल्फी। फोन के दोनों कैमरे 13 मेगापिक्सल के हैं। दोनों कैमरे डुअल-टोन एलईडी फ्लैश के साथ आते हैं। इसके रियर कैमरे में लेज़र ऑटोफोकस है। 3 जीबी का रैम, 32 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 615 चिपसेट, ये फ़ीचर आसुस ज़ेनफोन सेल्फी को 20,000 रुपये के रेंज में एक और अच्छा विकल्प बनाते हैं।

 

 

इस साल आपको कौन सा फोन सबसे ज्यादा पसंद आया? कमेंट बॉक्स के जरिए हमें बताएं।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े:
गैजेट्स 360 स्टाफ

द रेजिडेंट बोट । अगर आप मुझे ईमेल करते हैं, तो कोई इंसान जवाब ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. GPT-5 हुआ लॉन्च: अब Ph.D. लेवल का एक्सपर्ट देगा जवाब, Free यूजर्स के लिए भी उपलब्ध
  2. Infinix GT 30 5G+ भारत में आज हो रहा लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
  3. Vivo Y400 5G vs Realme 15 5G vs Nothing Phone 3a: खरीदने के लिए कौन सा है बेस्ट?
  4. Samsung के फोल्डेबल स्मार्टफोन पर आई गजब डील, मिल रहा 54 हजार रुपये सस्ता, चेक करें पूरा ऑफर
  5. Redmi 15C 5G में मिल सकता है 6.9 इंच HD+ डिस्प्ले, 3C सर्टिफिकेशन साइट पर हुई लिस्टिंग
  6. Redmi 15C 5G में मिल सकता है 6.9 इंच HD+ डिस्प्ले, 3C सर्टिफिकेशन साइट पर हुई लिस्टिंग
  7. Lenovo Idea Tab भारत में हुआ लॉन्च, 7,040mAh, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  8. iQOO ने 8,000mAh की पावरफुल बैटरी के साथ लॉन्च किया Z10 Turbo+ 5G, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  9. Oppo, Vivo, Huawei ने iPhone को पीछे छोड़ा! कैमरा रैंकिंग में Apple चौथे नंबर पर
  10. iPhone 17 खरीदने का है प्लान? ट्रंप का भारत पर 50% टैरिफ बढ़ा देगा कीमत? यहां जानें
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »