Xiaomi ने इसका पहला इन्सान जैसा दिखने वाला रोबोट CyberOne पेश किया है। कंपनी ने इसे
Xiaomi Mix Fold 2 के लॉन्च इवेंट में पेश किया है। यह रोबोट इन्सानों की बातचीत को सुन सकता है, उन्हें पहचान सकता है और भावनाओं को भी समझ सकता है। CyberOne 177cm लम्बा है यानि कि इसकी हाइट लगभग 5.9 फीट है। इसका वजन 52 किलोग्राम है और हाथों की लम्बाई 168cm है। कंपनी ने दावा किया है कि यह 3D स्पेस को भी समझ सकता है। CyberOne में ऐसी तकनीक का इस्तेमाल किया गया है कि यह 85 तरह के एनवायरमेंटल साउंड्स को पहचान सकता है और 45 तरह की मानवीय भावनाओं के पहचान सकता है। इससे पहले शाओमी ने CyberDog नामक चार पैरों वाला रोबोट भी लॉन्च किया था।
लॉन्च इवेंट के दौरान CyberOne ने कंपनी के सीईओ ली जून को एक फूल भी भेंट किया और स्टेज पर कुछ मूवमेंट्स भी दिखाईं। Lei Jun ने एक बयान में कहा कि रोबोट की AI और मेकेनिकल क्षमताओं को Xiaomi Robotics Lab ने खुद तैयार किया है। ली ने आगे बताया कि उन्होंने R&D स्पैनिंग के कई क्षेत्रों जैसे सॉफ्टवेयर, हार्डवेयर और एल्गोरिदम इनोवेशन में भारी मात्रा में निवेश किया है। CyberOne बाहों और पैरों के साथ आता है, और बाइपिडल यानि दो पैरों की चाल को सपोर्ट करता है। इसके बारे में कहा गया है कि यह 300Nm तक के पीक टॉर्क तक पहुंच जाता है। इसमें चेहरे के भाव दिखाने के लिए OLED मॉड्यूल है और यह दुनिया को 3D में देख सकता है।
साइबरवन में मैटे व्हाइट कलर का फिनिश है और जॉइंट्स में गहरा रंग दिया गया है। ली जून का कहना है कि यह 3.6 किमी/घंटा की स्पीड से चल सकता है। इसके अलावा, रोबोट की हाइट 177cm और वजन 52 किलोग्राम है, इसकी बाहें 168cm की हैं।
शाओमी का कहना है कि यह 21 डिग्री फ्री मोशन को सपोर्ट करता है और इसमें 0.5ms की रियल टाइम रेस्पोन्स स्पीड है। यह 1.5 किलोग्राम तक वजन को एक हाथ से उठा सकता है। कंपनी ने इसमें AI के साथ Mi Sense सिस्टम दिया है जिससे यह लोगों की पहचान कर सकता है और उनके जेस्चर को भी पहचान सकता है। यह 85 तरह की एनवायरमेंटल साउंड और 45 तरह के ह्यूमन इमोशन को पहचान सकता है।
रोबोट अभी डेवलपमेंट स्टेज में है और फाइनल रिलीज से पहले इसमें कुछ और फीचर जोड़े जा सकते हैं। Xiaomi Robotics Lab का ये दूसरा प्रोडक्ट है। इससे पहले कंपनी ने CyberDog को रिलीज किया था। यह Nvidia Jetson Xavier AI सिस्टम पर आधारित है। इसमें 11 हाई प्रीसिजन सेंसर लगे हैं जिनमें टच सेंसर, कैमरा और जीपीएस मॉड्यूल शामिल है। इसी की मदद से यह अपने आसपास के वातावरण से जुड़ पाता है। रोबोट में 128GB SSD स्टोरेज है और यह वॉयस कमांड्स को रेस्पॉन्ड कर सकता है। यह वेक अप कमांड्स को पहचान लेता है। इसे साथ मिलने वाले रिमोट या स्मार्टफोन ऐप की मदद से कंट्रोल किया जा सकता है।