• होम
  • इंटरनेट
  • ख़बरें
  • अब कंबल भी हो गया स्मार्ट! बिजली से होगा गर्म, मोबाइल से होगा कंट्रोल: Xiaomi ने किया लॉन्च

अब कंबल भी हो गया स्मार्ट! बिजली से होगा गर्म, मोबाइल से होगा कंट्रोल: Xiaomi ने किया लॉन्च

Xiaomi ने इसे चीन में अपने Youpin क्राउडफंडिंग प्लेटफॉर्म पर 179 युआन (करीब 2,200 रुपये) की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध कराया है। बाद में इसका रिटेल प्राइस 239 युआन (लगभग 2,950 रुपये) रखा जाएगा।

अब कंबल भी हो गया स्मार्ट! बिजली से होगा गर्म, मोबाइल से होगा कंट्रोल: Xiaomi ने किया लॉन्च

Photo Credit: Xiaomi

Mijia Smart Electric Blanket का डिजाइन सॉफ्ट पॉलिएस्टर मटीरियल से बनाया गया है

ख़ास बातें
  • इसमें 80W हीटिंग एलिमेंट्स और स्मार्ट कंट्रोल सिस्टम दिए गए हैं
  • ब्लैंकेट को आप मैनुअली या Mijia App के जरिए कंट्रोल कर सकते हैं
  • इसमें आठ लेयर्स का प्रोटेक्शन सिस्टम दिया गया है और यह 3C सर्टिफाइड है
विज्ञापन

Xiaomi ने अपने स्मार्ट होम प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में एक नया प्रोडक्ट जोड़ा है, जिसका नाम Mijia Smart Electric Blanket है। यह स्मार्ट इलेक्ट्रिक ब्लैंकेट सर्दियों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है और इसमें 80W के हिडन हीटिंग एलिमेंट्स, ट्रिपल इनसुलेशन सिस्टम और स्मार्ट कंट्रोल फीचर्स दिए गए हैं। यह ब्लैंकेट 1.8 x 0.8 मीटर साइज में आता है और सिंगल बेड यूजर्स को टारगेट करता है।

कीमत की बात करें तो Xiaomi ने इसे चीन में अपने Youpin क्राउडफंडिंग प्लेटफॉर्म पर 179 युआन (करीब 2,200 रुपये) की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध कराया है। बाद में इसका रिटेल प्राइस 239 युआन (लगभग 2,950 रुपये) रखा जाएगा। कंपनी के अनुसार इसका शिपमेंट 24 अक्टूबर 2025 से शुरू होगा। फिलहाल यह सिर्फ चीन में लिस्टेड है और ग्लोबल लॉन्च को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है।

Mijia Smart Electric Blanket का डिजाइन सॉफ्ट पॉलिएस्टर मटीरियल से बनाया गया है, जिसके अंदर 80W के हीटिंग एलिमेंट फैब्रिक में बुने गए हैं ताकि पूरे ब्लैंकेट में समान गर्मी बनी रहे। Xiaomi का कहना है कि इसका ट्रिपल इनसुलेशन सिस्टम तापमान को स्टेबल रखता है और किसी भी तरह के हॉटस्पॉट या इलेक्ट्रिकल रिस्क से बचाव करता है।

इस ब्लैंकेट का सबसे बड़ा हाइलाइट इसका स्मार्ट कंट्रोल सिस्टम है। यूजर्स इसे मैनुअल कंट्रोलर से चला सकते हैं या फिर Mijia App से कनेक्ट करके रिमोटली ऑपरेट कर सकते हैं। ऐप के जरिए यूजर तापमान शेड्यूल सेट कर सकते हैं, दूसरे Xiaomi स्मार्ट डिवाइसों के साथ इसे ऑटोमेट कर सकते हैं या Xiao AI voice commands से कंट्रोल कर सकते हैं। इसमें एक स्मार्ट स्लीप मोड भी है, जो पूरी रात के दौरान तापमान को अपने आप एडजस्ट करता है ताकि स्लीप कंफर्ट बना रहे।

हीटिंग के अलावा, यह ब्लैंकेट हाई-हीट माइट्स रिमूवल और डीह्यूमिडिफिकेशन मोड्स भी ऑफर करता है जिससे बेडिंग फ्रेश रहती है। सिक्योरिटी के लिए Xiaomi ने इसमें आठ लेयर्स की प्रोटेक्शन मौजूद होने का दावा किया है।

Xiaomi Mijia Smart Electric Blanket क्या है?

यह Xiaomi का नया स्मार्ट होम प्रोडक्ट है, जो सर्दियों के लिए बनाया गया एक स्मार्ट इलेक्ट्रिक ब्लैंकेट है। इसमें 80W हीटिंग एलिमेंट्स और स्मार्ट कंट्रोल सिस्टम दिए गए हैं ताकि यूजर को एक समान और सेफ हीटिंग एक्सपीरियंस मिले।

इसकी कीमत और उपलब्धता क्या है?

यह ब्लैंकेट फिलहाल चीन के Youpin क्राउडफंडिंग प्लेटफॉर्म पर 179 युआन (करीब 2,200 रुपये) की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है। बाद में इसका रिटेल प्राइस 239 युआन (लगभग 2,950 रुपये) होगा। इसका शिपमेंट 24 अक्टूबर 2025 से शुरू होगा।

इसमें क्या-क्या स्मार्ट फीचर्स दिए गए हैं?

ब्लैंकेट को आप मैनुअली कंट्रोल कर सकते हैं या Mijia App के जरिए रिमोटली ऑपरेट कर सकते हैं। इसमें टेंप्रेचर शेड्यूलिंग, Xiao AI वॉयस कंट्रोल और स्मार्ट स्लीप मोड जैसे फीचर्स मिलते हैं।

क्या यह ब्लैंकेट सेफ है?

हां, Xiaomi ने इसमें आठ लेयर्स का प्रोटेक्शन सिस्टम दिया है और यह 3C सर्टिफाइड है।

क्या यह प्रोडक्ट भारत या ग्लोबल मार्केट में आएगा?

फिलहाल कंपनी ने इसके ग्लोबल लॉन्च को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
Turbo Read

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. भारत में IT हायरिंग 16 प्रतिशत बढ़ी, AI स्किल्स की ज्यादा डिमांड
  2. क्रिप्टोकरेंसी में पैसा लगाने वाले सावाधान! भारत में 26 फर्जी क्रिप्टो वेबसाइट्स का भंडाफोड़
  3. 70 घंटे तक के बैटरी बैकअप और ANC जैसे फीचर्स के साथ लॉन्च हुए 6 HMD TWS ईयरफोन्स, कीमत 2 हजार से शूरू!
  4. इस AI फील्ड में भारत का दमखम, इंडेक्स में बड़े मार्जिन से टॉप पर!
  5. आपका WhatsApp डेटा खतरे में? 56 हजार डाउनलोड्स के बाद खुला राज, एक्सपर्ट ने दी सलाह
  6. चीनी कंपनी ने लॉन्च किया अनोखा टैबलेट, एंड्रॉयड और विंडोज दोनों पर करेगा काम
  7. EPFO पोर्टल और Umang ऐप पर EPF पासबुक कैसे देखें
  8. ANC सपोर्ट और 40 घंटे की बैटरी वाले नेकबैंड Lava Probuds Wave 931 हुए लॉन्च, जानें फीचर्स
  9. Meta AI सर्वर में सेव रखता है आपकी WhatsApp चैट! इस तरह डिलीट करें अपना पर्सनल डेटा
  10. OnePlus का नया स्मार्टफोन जल्द देगा दस्तक! मिलेगा स्नैपड्रैगन 8 जेनरेशन 4 प्रोसेसर
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »