Piaggio ने भारतीय बाजार में दो नए स्कूटर Vespa 125 और Vespa 150 पेश किए हैं। इसके साथ में कपनी ने BS6 फेज II स्टैंडर्ड के साथ प्रीमियम स्कूटर्स की वेस्पा रेंज को अपडेट किया है। वेस्पा ड्यूल के नाम वाले नए वेरिएंट में ड्यूल-टोन लाईवरी है। यहां हम आपको Vespa 125 और Vespa 150 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Vespa 125 और 150 की कीमत
कीमत की बात की जाए तो
Piaggio Vespa 125 और 150 स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 1.32 लाख रुपये से 1.49 लाख रुपये तक है।
Vespa 125 और 150 में क्या है नया
नए ड्यूल टोन कलर ऑप्शन VXL और SXL मॉडल्स में उपलब्ध हैं। नई पेंट स्कीम में VXL 125 और 150 के लिए पर्ल व्हाइट और अजुरो प्रोवेन्जा, पर्ल व्हाइट और बेज शामिल है। वहीं SXL 125 और SXL 150 के लिए पर्ल व्हाइट और मैट रेड है। इसके अलावा VXL 150 और SXL 150 के लिए पर्ल व्हाइट और मैट ब्लैक है। नए Vespa Dual वेरिएंट में सीट के साथ-साथ फुटबोर्ड कलर से मिलते हुए स्टैंडर्ड फिटमेंट के तौर पर एक पिलियन बैकरेस्ट भी दिया गया है।
Vespa 125 और Vespa 150 के इंजन और पावर
Vespa 125 में 125cc का पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 9.65 एचपी की पावर और 10.11 एनएम पीक टॉर्क जरनेट करता है। वहीं Vespa 150 में 150cc का इंजन दिया गया है जो कि 10.64 एचपी की पावर और 11.26 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।
Piaggio व्हीकल्स प्राइवेट लिमिटेड में 2W डोमेस्टिक बिजनेस के एक्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट अजय रघुवंशी ने कहा कि "Vespa ड्यूल अपने यूनिक और शानदार कलर स्कीम के चलते सबसे अलग है जो कि लोगों का ध्यान खींचेगा। हमने राइडर के साथ-साथ
स्कूटर पर पीछे बैठने वाली सवारी के कंफर्ट को बढ़ाते हुए एलीमेंट्स को जोड़ा है।"
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।