UPI : यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस यानी यूपीआई अब फ्रांस पहुंच गया है। रिपोर्ट के अनुसार, पेरिस के एफिल टॉवर को देखने आने वाले टूरिस्ट अब यूपीआई के जरिए अपनी यात्रा बुक कर सकेंगे। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) ने कहा है कि उसकी एक शाखा एनपीसीआई इंटरनेशनल पेमेंट्स (एनआईपीएल) ने फ्रांस की ई-कॉमर्स और पेमेंट कंपनी लायरा के साथ गठजोड़ किया है। इसके तहत फ्रांस में यूपीआई पेमेंट सिस्टम को स्वीकार किया जाएगा। इसकी शुरुआत एफिल टॉवर से हो रही है।
पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, एक ऑफिशियल बयान में कहा गया है कि भारतीय टूरिस्ट अब यूपीआई का इस्तेमाल करके ऑनलाइन टिकट खरीदकर एफिल टॉवर की यात्रा बुक कर सकते हैं। रिपोर्ट के अनुसार एफिल टॉवर देखने आने वाले दुनियाभर के पर्यटकों में इंडियन टूरिस्ट की संख्या दुनिया में दूसरे नंबर पर है।
भारत की बात करें तो देश में यूपीआई लेनदेन लगातार बढ़ रहा है। NPCI के आंकड़ों से पता चला है कि नवंबर 2023 में यूपीआई ट्रांजैक्शंस ने 17.4 लाख करोड़ रुपये का नया रिकॉर्ड बनाया। साथ ही 11 अरब वॉल्यूम की संख्या को भी पार कर लिया। इसकी तुलना 2022 नवंबर महीने से की जाए तो यूपीआई ट्रांजैक्शन 54 फीसदी बढ़ गया है, जबकि उसकी वैल्यू में 46% की बढ़ोतरी देखी गई है।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, पड़ोसी देश श्रीलंका में भी यूपीआई पेमेंट सिस्टम को लॉन्च करने पर बात चल रही है। फिलहाल दुनिया के जिन देशों में यूपीआई को इस्तेमाल किया जा रहा है, उनमें सिंगापुर, यूएई, नेपाल, भूटान, ओमान, जापान, मलयेशिया शामिल हैं।
यूपीआई के फ्रांस में पहुंचने पर पीएम मोदी ने एक पोस्ट में कहा कि यह देखकर बहुत अच्छा लगा- यह यूपीआई को वैश्विक स्तर पर ले जाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह डिजिटल भुगतान को प्रोत्साहित करने और मजबूत संबंधों को बढ़ावा देने का एक अद्भुत उदाहरण है।