भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के मंथली आंकड़ों के अनुसार, यूपीआई बेस्ड डिजिटल पेमेंट में बढ़ोतरी के बीच डेबिट कार्ड बेस्ड ट्रांजैक्शन में गिरावट दर्ज हुई है। आंकड़ों के अनुसार, डेबिट कार्ड से होने वाला लेनदेन इस साल अगस्त में लगभग 43,350 करोड़ रुपये से घटकर सितंबर में लगभग 39,920 करोड़ रुपये रह गया। दूसरी ओर, देश में क्रेडिट कार्ड से लेनदेन बढ़ा है।
स्पेन के राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज (Pedro Sanchez) ने अपने भारत दौरे के दौरान मुंबई में भगवान गणेश की मूर्ति खरीदी। इस मूर्ति की खरीदारी उन्होंने UPI का इस्तेमाल करके की। यूपीआई का इस्तेमाल करने वाले स्पेनिश राष्ट्रपति, भारत की प्रमुख डिजिटल पेमेंट तकनीक को अपनाने वाले लेटेस्ट हाई-प्रोफाइल विदेशी लीडर बन गए हैं। पेड्रो सांचेज का भारत में यूपीआई का इस्तेमाल करना, ग्लोबल लेवल पर यूपीआई के बढ़ते प्रभाव को दर्शाता है।
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने यूपीआई लाइट की वॉलेट लिमिट को बढ़ाकर 5 हजार रुपये कर दिया है। पहले यह 2 हजार रुपये थी। रोजाना लेनदेन की लिमिट को 500 रुपये से बढ़ाकर 1 हजार रुपये कर दिया गया है। इसी तरह से यूपीआई123पे (UPI 123 PAY) के लिए रोजाना लेनदेन की लिमिट को 5 हजार रुपये से 10 हजार रुपये कर दिया है। गौरतलब है कि UPI 123PAY का इस्तेमाल फीचर फोन यूजर्स करते हैं।
भारत का UPI पेमेंट सिस्टम दुनिया में डिजिटल पेमेंट का सबसे बड़ा माध्यम बन गया है। इसने अमेरिका, चीन और ब्राजील के पेमेंट सिस्टमों को पीछे छोड़ दिया है। अगस्त महीने में रिकॉर्ड 14.96 अरब यूपीआई लेनदेन हुए। हर सेकंड 3,729.1 लेनदेन प्रोसेस हुए। इसने चीन के Alipay, अमेरिका के PayPal और ब्राजील के पीआईएक्स को पीछे छोड़ दिया है। UPI से हर महीने 60 लाख नए यूजर्स जुड़ रहे हैं। देश में 40 फीसदी से ज्यादा पेमेंट डिजिटली किए जा रहे हैं।