जुगाड़ में भारत अव्वल देश कहा जा सकता है। यहां हर कोई जिंदगी आसान बनाने, पैसा बचाने या किसी भी कारण या यूं कहें कि बिना किसी कारण भी जुगाड़ कर लेता है। इसी तरह, भारत के उत्तर प्रदेश राज्य का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है, जिसमें परिवहन विभाग की एक बस के ड्राइवर ने अपनी बस में एक ऐसा जुगाड़ किया है, जिसे देख कर आप भी ड्राइवर की तारीफ करेंगे।
एक सोशल वर्कर विपिन राथौर (@VipinRathaur) ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक बस के ड्राइवर ने खराब वाइपर के चलते एक जुगाड़ से वाइपर बनाया है। ट्वीट में लिखा है, "उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बस में जुगाड़़ से चलता वाइपर।" इसमें दिखाया देता है कि कैसे एक बस ड्राइवर ने खराब वाइपर को
चलाने के लिए जुगाड़़ किया है। इसमें आप देख सकते हैं कि एक लाल रंग की रोडवेज़ बस का वाइपर खराब है, जिसे चलाने के लिए ड्राइवर ने उस वाइपर को रस्सी से बांधा हुआ है।
रस्सी का एक सिरा बस के बाहर बंधा हुआ है और दूसार ड्राइवर ने पकड़ा हुआ है। जब ड्राइवर इस रस्सी को खींच रहा है, तो वाइपर एक तरफ चलता है और रस्सी में एक पानी से भरी बोतल लगाई गई है, जिसके वजन से वाइपर अपनी जगह वापस आ जाता है।
बस के ऊपर यूपी रोडवेज लिखा है और नीचे की ओर मेरठ भी लिखा है।
जुगाड़ के वीडियो को अभी तक 11.4 हजार बार देखा जा चुका है। ट्वीट में कई रिप्लाई भी आए हैं, जहां लोग ड्राइवर की तरीफ भी कर रहे हैं। हालांकि, कुछ लोग यूपी रोडवेज की खस्ता हाल बसों पर भी कमेंट कर रहे हैं।
वहीं, यूपी
रोडवेज के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने राथौर के ट्वीट पर आए कुछ रिप्लाई का जवाब भी दिया है और साथ ही वाइपर के ठीक कराए जाने का एक वीडियो भी शेयर किया है।
राथौर के ट्वीट के रिप्लाई में एक यूजर ने रिप्लाई में एक यूजर ने UP Roadways के मुख्य हैंडल और मेरठ ब्रांच के हैंडल को टैग करते हुए लिखा, "देख लिजिए सर ये है यूपी [
उत्तर प्रदेश] का हाल।" इसके जवाब में UPSRTC Meerut ने रिप्लाई किया, "महोदय दिनाँक 08.10.2022 को ही वाइपर ठीक करा दिया गया था।" बता दें, राथौर ने इस वीडियो को 9 अक्टूबर को ट्वीट किया था। निगम एक वीडियो भी शेयर किया गया है, जिसमें उसी बस का वाइपर अच्छी तरह से काम करता दिखाया गया है।
वहीं, एक यूजर के रिप्लाई के जवाब में निगम ने लिखा, "इस सम्बन्ध में दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की जा चुकी। बस का वाइपर ठीक करवाकर ही मार्ग पर संचालित कराया गया था।"