• होम
  • इंटरनेट
  • ख़बरें
  • स्‍कॉटलैंड की सड़कों पर दौड़ी UK की पहली सेल्‍फ ड्राइविंग बस, जल्‍द लोग भी करेंगे सफर

स्‍कॉटलैंड की सड़कों पर दौड़ी UK की पहली सेल्‍फ ड्राइविंग बस, जल्‍द लोग भी करेंगे सफर

हर हफ्ते करीब 10,000 यात्रियों को उनकी मंजिल तक पहुंचाया जाएगा।

स्‍कॉटलैंड की सड़कों पर दौड़ी UK की पहली सेल्‍फ ड्राइविंग बस, जल्‍द लोग भी करेंगे सफर

Photo Credit: Twitter/FusionProc

CAVफोर्थ प्रोजेक्‍ट के तहत चल रही इस बस सर्विस को स्कॉटिश सरकार से भी मदद मिल रही है।

ख़ास बातें
  • CAVफोर्थ प्रोजेक्‍ट को साल 2019 में शुरू किया जाना था
  • लेकिन सप्‍लाई चेन इशू और COVID-19 के असर से इसमें देरी हुई
  • अगले कुछ महीनों में इन बसों में आम लोगों का सफर शुरू होगा
विज्ञापन
यूके (UK) की पहली सेल्फ-ड्राइविंग बस ने सोमवार को स्कॉटलैंड में अपना रोड ट्रायल शुरू किया। आने वाले महीनों में इसमें पैसेंजर्स को ले जाने की योजना है। स्कॉटिश मीडिया की रिपोर्टों के अनुसार, इन बसों में सेंसर लगे होते हैं, जो इन्‍हें ड्राइवर के कंट्रोल के बिना पहले से तय की गई सड़कों पर चलने में सक्षम बनाते हैं। यात्रियों के लिए सर्विस शुरू होने के बाद ये बसें 36 लोगों को 22 किलोमीटर तक की सर्विस ऑफर करेंगी। हर हफ्ते करीब 10,000 यात्रियों को उनकी मंजिल तक पहुंचाया जाएगा। 

CAVफोर्थ प्रोजेक्‍ट के तहत चल रही इस बस सर्विस को स्कॉटिश सरकार से भी मदद मिल रही है। यह बस फेरीटोल पार्क से फोर्थ रोड ब्रिज होते हुए एडिनबर्ग पार्क तक जाएगी। इस दौरान यह बसें लाइव रोड वाले माहौल में बाकी ट्रैफ‍िक के साथ तालमेल बैठाते हुए अपना सफर पूरा करेंगी। पायलट प्रोजेक्‍ट के दौरान भी बसों को जंक्‍शनों और बस स्‍टॉप पर रुकना होगा। 

स्टेजकोच (Stagecoach) के रीजनल डायरेक्‍टर सैम ग्रीट ने कहा कि यूके की पहली ऑटोनॉमस बस सर्विस को पूरी तरह से लॉन्च करने की हमारी यात्रा में यह एक बड़ा कदम है। यह स्कॉटलैंड में एक नए बस रूट तक आसान पहुंच प्रदान करेगा। CAVफोर्थ प्रोजेक्‍ट को साल 2019 में शुरू किया जाना था, लेकिन सप्‍लाई चेन इशू और COVID-19 के असर से इसमें देरी हुई। 

स्टेजकोच परियोजना के लिए फ्यूजन प्रोसेसिंग, निर्माता अलेक्जेंडर डेनिस और ट्रांसपोर्ट स्कॉटलैंड के साथ साझेदारी कर रहा है, और इस योजना ने यूके सरकार के सेंटर फॉर कनेक्टेड एंड ऑटोनॉमस व्हीकल्स का वित्तीय समर्थन हासिल किया है।

यह प्रोजेक्‍ट कई डिपार्टमेंट की साझेदारी का नतीजा है, जिनमें ट्रांसपोर्ट स्‍कॉटलैंड भी शामिल है। इस स्‍कीम को UK सरकार के कनेक्टेड एंड ऑटोनॉमस व्हीकल्स केंद्र से भी वित्तीय सहायता मिली है। प्रोजेक्‍ट से जुड़े फ्यूजन प्रोसेसिंग के चीफ एग्‍जीक्‍यूटिव जिम हचिंसन ने कहा कि वह दुनिया के सबसे जटिल और महत्वाकांक्षी ऑटोनॉमस व्‍हीकल प्रोग्राम का नेतृत्व करने के लिए खुश हैं। उन्‍होंने कहा कि CAVफोर्थ प्रोजेक्‍ट स्थानीय लोगों को उपयोगी सर्विस देने के साथ-साथ फ्यूजन की ऑटोमेटेड व्‍हीकल टेक्‍नॉलजी का भी प्रदर्शन करेगा। गौरतलब है कि फ्यूजन प्रोसेसिंग की टेक्‍नॉलजी इन बसों में इस्‍तेमाल हुई है। 

इन बसों में ड्राइविंग ऑटोमेशन के छह लेवल हैं। जीरो से लेवल दो का मतलब है कि एक ड्राइवर को लगातार बस निगरानी करनी चाहिए और हमेशा ड्राइविंग करनी चाहिए, जबकि तीन से पांच लेवल में व्‍हीकल को खुद ड्राइव करने दिया जाता है। 
 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. 6000 से ज्यादा सस्ता मिल रहा Samsung का 5000mAh बैटरी वाला 5G फोन, सबसे बेस्ट ऑफर
  2. Bitcoin में आ सकती है तेजी, Citigroup ने दिया 1,43,000 डॉलर का टारगेट
  3. Realme 16 Pro सीरीज जल्द होगी भारत में लॉन्च, 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
  4. हर साल नया Pixel फोन? Google भारत में लाया नई अपग्रेड स्कीम, जानें सब कुछ
  5. U&i ने भारत में लॉन्च किए ईयरफोन्स, पावर बैंक और हाई-पावर चार्जर, कीमत Rs 349 से शुरू
  6. Sony Year-End Holiday Sale: PS5 पर बंपर डिस्काउंट, Games पर भी 3 हजार से ज्यादा छूट!
  7. Vivo X200T में मिल सकती है 50 मेगापिक्सल की ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट
  8. Redmi Note 15 5G की कीमत हुई लॉन्च से पहले लीक, जानें कैसे होंगे फीचर्स
  9. Apple की कमाई बढ़ाने की तगड़ी प्लानिंग, यूजर्स को अब दिखाई देंगे और ज्यादा Ads!
  10. Realme Narzo 90 5G vs Vivo Y39 5G vs OnePlus Nord CE4 Lite 5G: जानें कौन सा फोन है बेस्ट
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »