• होम
  • इंटरनेट
  • ख़बरें
  • Facebook पर वर्क फ्रॉम होम के झांसे में फंसी महिला, ठग लिए गए 31 लाख, पुलिस ने दी चेतावनी!

Facebook पर वर्क-फ्रॉम-होम के झांसे में फंसी महिला, ठग लिए गए 31 लाख, पुलिस ने दी चेतावनी!

ऊडुपी में एक महिला फेसबुक के वर्क-फ्रॉम-होम विज्ञापन के जरिए साइबर ठगी की शिकार हुई। शुरुआती छोटे पेआउट्स से भरोसा जीतकर ठगों ने 31 लाख ऐंठ लिए।

Facebook पर वर्क-फ्रॉम-होम के झांसे में फंसी महिला, ठग लिए गए 31 लाख, पुलिस ने दी चेतावनी!

Photo Credit: Pexels

ख़ास बातें
  • फेसबुक के वर्क-फ्रॉम-होम विज्ञापन से महिला से 31 लाख की ठगी
  • व्हाट्सऐप–टेलीग्राम पर टास्क और पेआउट देकर भरोसा जीता
  • निवेश पर रिटर्न का लालच देकर पैसे ऐंठे, केस दर्ज
विज्ञापन

कर्नाटक के ऊडुपी से एक और चौंकाने वाला साइबर फ्रॉड मामला सामने आया है, जहां 55 वर्षीय महिला ने Facebook पर दिखे एक "वर्क फ्रॉम होम" (Work from Home) ऑफर पर भरोसा करके 31 लाख रुपये गंवा दिए। सोशल मीडिया पर आसान कमाई का लालच दिखाने वाले ऐसे विज्ञापनों को लेकर पुलिस लगातार चेतावनी देती रहती है, लेकिन ठग हर बार नई तकनीक से लोगों को फंसा लेते हैं।

Deccan Herald के मुताबिक, महिला ने 29 नवंबर को फेसबुक पर एक पोस्ट देखा, जिसमें दावा था कि वह घर बैठे कमाई कर सकती है। पोस्ट पर इंटरैक्ट करने के कुछ ही देर बाद, उसे WhatsApp पर एक मैसेज आया। खुद को “NSE कॉर्पोरेट ऑफिस” का HR बताने वाले व्यक्ति ने उससे फॉर्म भरवाए और छोटे-छोटे ऑनलाइन “टास्क” दिए। शुरुआत में हर टास्क पूरा करने पर उसे थोड़ी-थोड़ी रकम भेजी भी गई, जिससे उसकी भरोसा बढ़ गया।

1 दिसंबर को ठगी का दायरा तब और बढ़ गया जब महिला को Telegram ग्रुप्स में जोड़ा गया। वहां उसे बताया गया कि वह "स्पेशल अर्निंग ऑप्शन्स" में पैसा लगाकर अपनी कमाई 30-40% तक बढ़ा सकती है। शुरुआत में उसने QR कोड से 1,000 और 2,000 रुपये भेजे और बदले में 3,900 रुपये भी मिल गए। इससे उसे लगा कि ये नौकरी और निवेश वाला मॉडल असली है।

लेकिन यहीं से ठगों का असली प्लान शुरू हुआ। महिला को बार-बार बड़ी रकम ट्रांसफर करने के लिए कहा गया। वह भरोसे में आकर लगातार पैसों का लेनदेन करती रही और कुछ ही दिनों में लगभग 31 लाख रुपये अलग-अलग खातों में भेज दिए। और जैसे ही बड़ी रकम ट्रांसफर हो गई, सारी कम्युनिकेशन बंद हो गई - न मैसेज का जवाब, न कॉल रिसीव।

जब उसे एहसास हुआ कि वह ठगी का शिकार हो चुकी है, तब उसने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। मामला IT एक्ट की धारा 66(C) और 66(D), साथ ही Bharatiya Nyaya Sanhita की धारा 318(4) के तहत दर्ज कर लिया गया है। जांच फिलहाल जारी है।

यह साइबर फ्रॉड कैसे शुरू हुआ?

महिला ने फेसबुक पर घर बैठे कमाई का विज्ञापन देखा। विज्ञापन पर इंटरैक्ट करते ही उसे व्हाट्सऐप पर मैसेज आया और वहीं से टास्क और पेआउट्स का खेल शुरू हुआ।

ठगों ने भरोसा कैसे जीता?

शुरुआत में छोटी-छोटी रकम भेजकर ठगों ने पीड़ित का विश्वास जीता। इसके बाद उसे इन्वेस्टमेंट पर हाई रिटर्न का लालच दिया गया।

पैसा कैसे ट्रांसफर करवाया गया?

QR कोड और ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के जरिए महिला से 31 लाख रुपये अलग-अलग खातों में भेजवाए गए।

पुलिस ने क्या कार्रवाई की है?

IT एक्ट 66(C), 66(D) और BNS की धारा 318(4) के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। जांच चल रही है।

ऐसे ऑनलाइन जॉब या इन्वेस्टमेंट ऑफर्स से कैसे बचें?

अनजान विज्ञापनों, इन्वेस्टमेंट रिक्वेस्ट और जल्दी कमाई के दावों से दूर रहें। सोर्स वेरिफाई किए बिना कोई ट्रांजैक्शन न करें और संदिग्ध लिंक को तुरंत रिपोर्ट करें।

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: Work From Home, WFH, Scam, Fraud, Cyber Fraud, Cyber Crime
नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
Turbo Read

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. WhatsApp पर सीधे कैसे पूछे ChatGPT से सवाल, ये है तरीका
  2. 50MP कैमरा, 6000mAh बैटरी के साथ Poco C85 5G भारत में लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशंस
  3. Facebook पर वर्क-फ्रॉम-होम के झांसे में फंसी महिला, ठग लिए गए 31 लाख, पुलिस ने दी चेतावनी!
  4. Starlink India की कीमतों को कंपनी ने बताया गड़बड़ी, ग्लिच से आई थीं सामने
  5. नमक से चलेंगे EV और घर के इनवर्टर! आ गई है Saltwater Battery, जानें पूरी तकनीक
  6. Nothing Phone 3a Lite 5G vs iQOO Z10R 5G vs OnePlus Nord CE 5 5G: जानें कौन सा फोन है बेस्ट
  7. Airtel ने की Google के साथ साझेदारी, अब रेगुलर SMS की जगह मिलेगा वॉट्सऐप जैसा फील
  8. Portronics का ये डिवाइस, कार में ही चार्ज करेगा लैपटॉप, कैमरा और छोटे एप्लायंसेज
  9. Poco C85 5G आज हो रहा भारत में लॉन्च, जानें स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत तक
  10. Tesla ने बनाया रिकॉर्ड, चीन की फैक्टरी में 40 लाख EV की मैन्युफैक्चरिंग
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »