माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर वेरिफिकेशन की पहचान वाले ब्लू टिक को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। हाल ही में ट्विटर ने पेमेंट नहीं करने वाले यूजर्स के एकाउंट्स से ब्लू चेकमार्क हटा दिया था। इसके बाद लाखों फॉलोअर्स वाले कई सेलेब्रिटी के एकाउंट्स पर ब्लू टिक वापस दिखने लगा है।
भारत के बहुत से सेलेब्रिटीज और प्रमुख राजनेताओं के
ट्विटर एकाउंट्स से ब्लू टिक हट गया था। इनमें शाहरुख खान और सलमान खान से लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी तक शामिल थे। पिछले सप्ताह ट्विटर ने ऐसे एकाउंट्स से चेकमार्क हटाना शुरू किया था जिन्होंने सब्सक्रिप्शन फीस का भुगतान नहीं किया है। मशहूर क्रिकेटर्स विरोट कोहली और सचिन तेंदुलकर के ट्विटर हैंडल्स पर ब्लू टिक वापस दिख रहा है। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि इन एकाउंट्स के लिए सब्सक्रिप्शन फीस का भुगतान किया गया है या नहीं। जम्मू और कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री Omar Abdullah के ट्विटर हैंडल पर भी यह वेरिफिकेशन की निशानी वापस आ गई है।
इस बारे में अब्दुल्ला ने ट्वीट कर कहा, "ऐसा लगता है कि मैंने ट्विटर ब्लू के लिए भुगतान किया है और उन्हें वेरिफाई करने के लिए एक फोन नंबर दिया है लेकिन मैंने ऐसा नहीं किया है।" उन्होंने इसे लेकर ट्विटर के चीफ
Elon Musk से प्रश्न करते हुए कहा है, "मस्क क्या आप मेरे लिए भी भुगतान कर रहे हैं?" कुछ ऐसे अंतरराष्ट्रीय सेलेब्रिटीज के एकाउंट्स पर भी ब्लू टिक दोबारा दिख रहा है जिनका निधन हो चुका है। इनमें Chadwick Boseman, Kobe Bryant और Michael Jackson शामिल हैं। पिछले सप्ताह की शुरुआत में ट्विटर ने ऐसे एकाउंट्स से चेकमार्क हटाने की शुरुआत की थी, जिनके पास वर्षों से यह मौजूद था। इस चेकमार्क का मतलब था कि ट्विटर ने इसके यूजर की पहचान की पुष्टि की है।
हालांकि, कुछ सेलेब्रिटीज के ट्विटर एकाउंट्स पर ब्लू टिक वापस दिखने लगा था। इनमें अमेरिकी लेखक Stephen King, बास्केटबॉल प्लेयर LeBron James और एक्टर William Shatner शामिल थे। मस्क ने घोषणा की थी कि वह इन एकाउंट्स के लिए व्यक्तिगत तौर पर फीस का भुगतान करेंगे। पिछले वर्ष ट्विटर को मस्क के टेकओवर करने के बाद से इस कंपनी में बड़े बदलाव हुए हैं। बहुत से एडवर्टाइजर्स ने मस्क के फैसलों के विरोध में इस प्लेटफॉर्म से दूरी बना ली थी।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)