माइक्रोब्लॉगिंग साइट Twitter के चीफ Elon Musk के प्राइवेट जेट को ट्रैक करने वाले ट्विटर एकाउंट पर बैन लग गया है। मस्क के पास Gulfstream G650ER विमान है। मस्क ने इस वर्ष की शुरुआत में इस एकाउंट को लगभग 5,000 डॉलर में खरीदने की पेशकश की थी। हालांकि, वह इसमें सफल नहीं हुए थे।
ट्विटर पर @ElonJet चलाने वाले Jack Sweeney एक स्टूडेंट हैं। उनका कहना है कि वह मस्क के प्राइवेट जेट से सार्वजनिक तौर पर उपलब्ध ट्रांसपॉन्डर डेटा का इस्तेमाल कर इसकी लोकेशन ट्रैक करते हैं।
मस्क ने उन्हें एकाउंट खरीदने की पेशकश करने के साथ कहा था कि इससे उनकी सिक्योरिटी को खतरा हो सकता है क्योंकि कोई भी व्यक्ति उनकी फ्लाइट के बारे में जानकारी ले सकता है। मस्क ने पिछले महीने कहा था कि फ्री स्पीच को लेकर उनकी प्रतिबद्धता इतनी है कि उन्होंने अपने विमान को ट्रैक करने वाले ट्विटर एकाउंट को भी बैन नहीं किया है, चाहे यह उनकी व्यक्तिगत सुरक्षा के लिए सीधा खतरा है।
मस्क अकेले ऐसे बिलिनेयर नहीं हैं जिनके एकाउंट को Sweeney ट्रैक करते हैं। Sweeney 30 से अधिक प्लेन ट्रैकिंग एकाउंट चलाते हैं जो सार्वजनिक तौर पर उपलब्ध डेटा को शेयर करते हैं। इनमें एमेजॉन के फाउंडर Jeff Bezos, Meta के CEO, Mark Zuckerberg और माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर Bill Gates को ट्रैक करने वाले एकाउंट शामिल हैं।
हाल ही में मस्क ने मॉडर्न टेक्नोलॉजी और कई सुविधाओं से लैस प्राइवेट जेट Gulfstream G700 का ऑर्डर दिया है। इसकी डिलीवरी अगले वर्ष की शुरुआत में मिलने की उम्मीद है। Gulfstream के G700 की अच्छी डिमांड है। इसके केबिन की लंबाई 57 फीट और अधिकतम रेंज 7,500 नॉटिकल माइल की है। यह प्लेन दोबारा फ्यूल भरे बिना अमेरिका के Austin से हांगकांग की उड़ान भर सकता है। अमेरिकी एयरक्राफ्ट मैन्युफैक्चरर Gulfstream Aerospace Corporation की वेबसाइट के अनुसार, G700 में इंडस्ट्री का सबसे मॉडर्न और बेहतर टेक्नोलॉजी वाला केबिन है। इसमें दो Rolls Royce इंजन, Wi-Fi सिस्टम और 20 विंडोज हैं। इसका प्राइस 7.8 करोड़ डॉलर है। यह मस्क के मौजूदा प्लेन G650ER की G700 जगह ले सकता है। ट्रैवल के लिए मस्क अक्सर प्राइवेट जेट का इस्तेमाल करते हैं। बड़ी
इलेक्ट्रिक कार कंपनियों में शामिल टेस्ला के अलावा मस्क स्पेस रॉकेट बनाने वाली SpaceX के भी चीफ एग्जिक्यूटिव हैं।